बिहार की सियासत में तेजस्वी यादव का बड़ा हमला
लखीसराय के चानन प्रखंड के इटौन स्थित रामचरित्र दास महंत स्टेडियम में आयोजित जनसभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा ने “नीतीश चाचा” को पूरी तरह हाईजैक कर लिया है। उन्होंने कहा कि यह अब वही नीतीश कुमार नहीं हैं जो कभी जनता के साथ खड़े होते थे, बल्कि अब वे भाजपा के इशारों पर चल रहे हैं।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता ने 2020 में जो जनादेश दिया था, उसका अपमान हुआ है। इस बार जनता बेइमानी नहीं होने देगी और महागठबंधन भारी बहुमत से सरकार बनाएगा।
रोजगार और शिक्षकों का मुद्दा बना केंद्र
तेजस्वी यादव ने अपनी जनसभा में बेरोजगारी और शिक्षा व्यवस्था को मुख्य मुद्दा बनाया। उन्होंने कहा कि पिछले 17 महीनों में महागठबंधन की सरकार ने पांच लाख युवाओं को रोजगार दिया और 4.5 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया।
उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर 3.5 लाख संविदा कर्मियों को स्थायी किया जाएगा। उन्होंने वादा किया कि हर उस परिवार को सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिसमें कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में नहीं है।
जीविका दीदियों और सरकारी कर्मियों के लिए नई योजनाएं
तेजस्वी यादव ने महिलाओं और सरकारी कर्मियों के लिए भी कई घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों को 30 हजार रुपये मानदेय और पांच लाख रुपये का बीमा दिया जाएगा। साथ ही सरकारी कर्मचारियों को जिले से 70 किलोमीटर के दायरे में पोस्टिंग और स्थानांतरण की सुविधा दी जाएगी।
तेजस्वी ने कहा, “हम केवल वादा नहीं करते, बल्कि जो कहते हैं उसे निभाते हैं। हमारा काम बोलेगा, जुमले नहीं।”
पीएम मोदी और नीतीश सरकार पर तीखा प्रहार
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “गुजरात को जितना पैसा मिला उसका एक फीसदी भी बिहार को नहीं मिला। पीएम मोदी बोलते कुछ हैं और करते कुछ और। बिहार के विकास के नाम पर सिर्फ खोखले वादे किए गए हैं।”
उन्होंने नीतीश सरकार को ‘भ्रष्टाचार में डूबी हुई’ बताते हुए कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि “20 साल बनाम 20 महीने में फर्क जनता खुद देखेगी। हम 20 महीने में वो करेंगे जो इन्होंने 20 साल में नहीं किया।”
युवा शक्ति को जोड़ा चुनावी अभियान से
तेजस्वी यादव ने युवाओं से अपील की कि वे इस बार बिहार के भविष्य के लिए निर्णायक भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि “राज्य के युवा अब पलायन नहीं करेंगे। हम बिहार में ही रोजगार और सम्मान दोनों देंगे। बस जनता एक मौका दे।”
सभा में उन्होंने महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी प्रेम सागर चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश के लिए समर्थन मांगा।
महागठबंधन में दिखा एकता का संदेश
कार्यक्रम में विधान पार्षद अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक फुलैना सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। मंच पर नेताओं ने एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि इस बार बिहार में बदलाव तय है और जनता महागठबंधन के साथ खड़ी है।
लखीसराय में तेजस्वी यादव की यह जनसभा सिर्फ चुनावी भाषण नहीं थी, बल्कि बिहार की राजनीति में बदलाव का संदेश थी। भाजपा और नीतीश कुमार पर उनके तीखे हमले ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है। अब देखना यह होगा कि जनता इस “हाईजैक” के आरोप को कितना गंभीरता से लेती है और 2025 के चुनाव में क्या फैसला देती है।