जरूर पढ़ें

प्रधानमंत्री मोदी ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर पुरुष हॉकी टीम को बधाई दी

Rashtra Bharat
Updated:

Asian Champions Trophy|प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 जीतने पर बधाई दी और कहा कि उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन ने देश को गौरवान्वित किया है।

 

टूर्नामेंट में अजेय रही भारतीय हॉकी टीम ने मेजबान चीन को कड़े मुकाबले में 1-0 से हराकर पांचवीं बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता। पहले तीन क्वार्टर तक कोई टीम गोल नहीं कर सकी। आखिर में डिफेंडर जुगराज सिंह ने फील्ड गोल करके टीम को जीत दिला।

 

मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एशियाई पुरुष हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 जीतने के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई।’’

 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के उल्लेखनीय प्रदर्शन, अटूट भावना और समर्पण ने देश को गौरवान्वित किया है।’’

 

हरमनप्रीत सिंह की टीम के लिये यह मुकाबला कतई आसान नहीं था। पहले तीन क्वार्टर में चीनी डिफेंडरों ने भारत को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के लिये 51वें मिनट में जुगराज ने गोल किया। चीन दूसरी बार ही किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का फाइनल खेल रहा था।

Rashtra Bharat Digital Team

Stay updated with the latest news and insights on business, politics, AI, startups, government, and more from the Rashtra Bharat Digital & Editorial Team.