Modi Xi Meeting: टैरिफ वॉर से मुकाबले को तैयार भारत और चीन, मोदी-शी चिनफिंग ने लिया संकल्प

Fill in some text

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की तियानजिन में मुलाकात – एससीओ समिट से इतर हुई इस बैठक में व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ाने पर जोर – अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी और भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव के बीच हुई अहम चर्चा – मोदी ने कहा – भारत और चीन रणनीतिक स्वायत्तता के पक्षधर, संबंधों को तीसरे देश के नजरिये से न देखें – दोनों नेताओं ने भारत-चीन व्यापार घाटा कम करने और आतंकवाद से मिलकर लड़ने का संकल्प लिया – विदेश मंत्रालय ने कहा – वैश्विक व्यापार को स्थिर करने में भारत-चीन की भूमिका महत्वपूर्ण

Fill in some text

– मोदी बोले – सहयोग दोनों देशों के 2.8 अरब लोगों के हित में और मानवता के कल्याण से जुड़ा – 4 साल की तल्खी और पूर्वी लद्दाख गतिरोध के बाद भारत-चीन संबंधों में सामान्य स्थिति लौट रही – विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा – सीमा पर शांति भारत-चीन संबंधों के लिए ‘बीमा पॉलिसी’ जैसी – शी चिनफिंग ने अमेरिकी नीतियों को वैश्विक उथल-पुथल की वजह बताया, बहुध्रुवीय विश्व की आवश्यकता पर जोर – मोदी ने कहा – भारत-चीन प्रतिद्वंद्वी नहीं, विकास के साझेदार हैं – कैलाश मानसरोवर यात्रा और पर्यटक वीजा सुविधा बहाली पर भी चर्चा – मोदी ने शी को 2026 भारत में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया – शी ने निमंत्रण स्वीकार किया और भारत की ब्रिक्स अध्यक्षता को समर्थन देने की बात कही