जरूर पढ़ें

तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान: “हम जनता के लिए ही हैं, पूरा जीवन न्योछावर कर दिया”

Tej Pratap Yadav Statement: जनता के लिए जीवन न्योछावर
Tej Pratap Yadav Statement: जनता के लिए जीवन न्योछावर
Updated:

RJD नेता तेज प्रताप यादव ने पटना में मंगलवार को कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी। उन्होंने जोर देते हुए कहा, “हम जनता के लिए ही हैं और अपना पूरा जीवन जनता के लिए न्योछावर कर दिए हैं।”

आरएसएस पर कड़ा हमला

तेज प्रताप ने आरएसएस के शताब्दी समारोह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “आरएसएस का कोई योगदान नहीं रहा है। महात्मा गांधी के साथ क्या हुआ, यह पूरी दुनिया जानती है।”

राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर टिप्पणी

राहुल गांधी के कोलंबिया दौरे पर तंज कसते हुए तेज प्रताप ने कहा, “अगर राहुल गांधी के विदेश में रहने से जनता का भला हो रहा है तो वे घूम रहे हैं, इसमें क्या दिक्कत है।”

धर्म और ‘आई लव मोहम्मद’ बयान

तेज प्रताप ने ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर स्पष्ट कहा, “मेरे पास कुरान है, हम सभी धर्म को मानते हैं। अगर इसमें कोई गलती है तो हमें भी गिरफ्तार कर लीजिए। देश और दुनिया किस ओर जा रही है, यह जनता खुद देख रही है।”

भाई तेजस्वी पर तीखा पलटवार

तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के बीच रिश्तों की खटास फिर सामने आई। तेजस्वी ने हाल में कहा था कि तेज प्रताप पार्टी के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा कर देते हैं। इस पर तेज प्रताप ने कहा:
“हम तो उस पार्टी में हैं ही नहीं। तेजस्वी को समझना चाहिए कि कौन राम है और कौन लक्ष्मण। उन्हें मर्यादा समझनी चाहिए। बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए और अपना विवेक इस्तेमाल करना चाहिए। शायद उन्हें कोई जयचंद बहका रहा होगा।”

राजनीति और परिवार पर हलचल

तेज प्रताप यादव के बयान ने बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मचा दी है। उनकी टिप्पणियों ने धर्म, राजनीति और पारिवारिक रिश्तों पर नए बहस के दरवाजे खोल दिए हैं।


Rashtra Bharat
Rashtra Bharat पर पढ़ें ताज़ा खेल, राजनीति, विश्व, मनोरंजन, धर्म और बिज़नेस की अपडेटेड हिंदी खबरें।

Aryan Ambastha

राष्ट्रभारत डॉट कॉम में लेखक एवं विचारक | वित्त और उभरती तकनीकों में गहरी रुचि | राजनीति एवं समसामयिक मुद्दों के विश्लेषक | कंटेंट क्रिएटर | नालंदा विश्वविद्यालय से स्नातक।

प्रौद्योगिकी, वित्त, राजनीति और समाज के आपसी संबंधों को समझने और व्याख्या करने का विशेष कौशल रखते हैं। जटिल विषयों को सरल, शोध-आधारित और संतुलित दृष्टिकोण के साथ पाठकों तक पहुँचाना इनकी पहचान है। संपर्क: aryan.ambastha@rashtrabharat.com