Tata Motors Car Prices Reduction: देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने हाल ही में जीएसटी दरों (GST Rate Cut) में की गई कटौती का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुँचाने का ऐलान किया है। इसके तहत टाटा मोटर्स की कारों की कीमत (Car Prices) में 22 सितंबर 2025 से ₹1.45 लाख तक की कमी की जाएगी।
यह बदलाव ठीक उसी दिन से लागू होगा, जिस दिन नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। माना जा रहा है कि इस कदम से आने वाले फेस्टिव सीज़न (Festive Season Offers) में बिक्री में ज़बरदस्त बढ़ोतरी होगी।
Explore Trending Web Stories:
मॉडल-वाइज नई कीमतों में कटौती (Tata Motors Car Prices Reduction):
-
Tiago: ₹75,000 तक सस्ती
-
Tigor: ₹80,000 तक सस्ती
-
Altroz: ₹1.10 लाख तक सस्ती
-
Punch: ₹85,000 तक सस्ती
-
Nexon: ₹1.55 लाख तक सस्ती (सबसे ज्यादा लोकप्रिय SUV)
-
Curvv: ₹65,000 तक सस्ती
-
Harrier: ₹1.40 लाख तक सस्ती
-
Safari: ₹1.45 लाख तक सस्ती (सबसे बड़ी कटौती)
कंपनी का बयान
Tata Motors Car Prices Reduction: टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा:
“जीएसटी कटौती (GST Cut) एक प्रगतिशील और समय पर लिया गया निर्णय है। इससे भारत में लाखों लोगों के लिए व्यक्तिगत मोबिलिटी और भी आसान होगी। हमारी कारें और एसयूवी अब अधिक ग्राहकों की पहुँच में होंगी और इससे नए खरीदारों को प्रोत्साहन मिलेगा।”
मार्केट पर असर
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि कारों की कीमतों में कटौती और फेस्टिव ऑफर्स मिलकर आने वाले महीनों में बजट कार और मिड-साइज SUV सेगमेंट में बिक्री को कई गुना बढ़ा देंगे।
नई दरें खासतौर पर पेट्रोल, एलपीजी और CNG कारों (1200 cc तक) तथा डीजल वाहनों (1500 cc तक) पर लागू होंगी, जो अब 18% जीएसटी स्लैब में आ गई हैं।