🔔 नोटिस : इंटर्नशिप का सुनहरा अवसर. पत्रकार बनना चाहते हैं, तो राष्ट्रभारत से जुड़ें. — अपना रिज़्यूमे हमें digital@rashtrabharat.com पर भेजें।

Beauty Hacks: दिखना चाहती हैं ग्लोइंग, तो ट्राय करें ये ब्यूटी हैक्स

Beauty Hacks: दिखना चाहती हैं ग्लोइंग, तो ट्राय करें ये ब्यूटी हैक्स
अगस्त 2, 2025

Beauty Hacks: आजकल हर महिला चाहती है कि उसकी त्वचा बिना मेकअप के भी दमके और ग्लो करे. इसके लिए महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं कुछ आसान घरेलू ब्यूटी हैक्स अपनाकर भी आप पा सकती हैं नेचुरल ग्लो.डर्मेटोलॉजिस्ट्स के मुताबिक सही स्किन केयर रूटीन, पानी की पर्याप्त मात्रा और प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल त्वचा को निखारने में सबसे ज्यादा असरदार होता है.

जानिए कुछ आसान ब्यूटी हैक्स

  • गुनगुना पानी पीना शुरू करें: दिन की शुरुआत एक गिलास गुनगुने पानी से करें. यह शरीर से विषैले तत्व निकालता है और त्वचा साफ रखता है.

  • एलोवेरा जेल लगाएं: रात को सोने से पहले ताजा एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाएं. यह त्वचा को नमी और ठंडक देता है.

  • नींबू और शहद का फेस पैक: हफ्ते में दो बार नींबू और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद धो लें.चेहरा नेचुरली ग्लो करने लगेगा.

  • सूरज से बचाव: दिन में बाहर निकलते समय सनस्क्रीन जरूर लगाएं. सूरज की किरणें त्वचा को डल और काली कर सकती हैं.

  • अच्छी नींद लें: कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद जरूरी है, ताकि त्वचा खुद को रिपेयर कर सके.

Rashtra Bharat Digital Team

Stay updated with the latest news and insights on business, politics, AI, startups, government, and more from the Rashtra Bharat Digital & Editorial Team.

Breaking

Most Read