Instant Aata Dosa Recipe : बिना फर्मेंटेशन के ऐसे बनाएं क्रिस्पी और हेल्दी डोसा

Instant Aata Dosa Recipe
Instant Aata Dosa Recipe
अगस्त 27, 2025

Instant Aata Dosa Recipe : जब भी कुछ हल्का, हेल्दी और स्वादिष्ट खाने का मन करे तो डोसा सबसे अच्छा विकल्प होता है. लेकिन पारंपरिक डोसा बनाने में लंबा समय लगता है क्योंकि उसके लिए बैटर को फर्मेंट होने देना पड़ता है. क्या हो अगर आप बिना इंतजार के भी एकदम क्रिस्पी और जालीदार डोसा बना पाएं. जी हां झटपट आटा डोसा की यह रेसिपी आपके लिए ही है.इसे बनाने में न तो ज्यादा समय लगता है और न ही फर्मेंटेशन की जरुरत होती है. यह रेसिपी स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी है क्योंकि इसमें मैदा की जगह गेहूं का आटा इस्तेमाल होता है. तो चलिए जानते हैं इस हेल्दी और क्रिस्पी डोसा को बनाने का सबसे आसान तरीका.

           सामग्री

  • गेहूं का आटा – 1 कप
  • चावल का आटा – 2 बड़े चम्मच (डोसा को कुरकुरा बनाने के लिए)
  • दही – 1/2 कप
  • पानी – 1 से 1.5 कप (या ज़रूरत के अनुसार)
  • नमक – स्वादानुसार
  • जीरा – 1/2 छोटा चम्मच
  • बारीक कटा प्याज, हरी मिर्च, धनिया पत्ती – इच्छानुसार

      बनाने की विधि

  • सबसे पहले, एक बड़े कटोरे में गेहूँ का आटा, चावल का आटा और नमक मिलाएं.
  • अब इसमें दही डालकर अच्छी तरह मिलाएं ताकि कोई गांठ न रहे.
  • धीरे-धीरे पानी डालकर एक पतला घोल (बैटर) बनाएं. ध्यान रहे कि बैटर की कंसिस्टेंसी इडली या डोसा के बैटर से पतली होनी चाहिए ताकि डोसा आसानी से फैल सके.
  • अब इसमें जीरा और कटी हुई सब्जियां (प्याज, हरी मिर्च, धनिया पत्ती) मिलाएं.
  • तवे को गरम करें और उस पर थोड़ा सा तेल या घी फैलाएं.
  • जब तवा गरम हो जाए, तो एक बड़ा चम्मच घोल लेकर तवे पर फैलाएं.इसे बाहर से अंदर की तरफ फैलाएं.
  • डोसा के ऊपर थोड़ा तेल या घी डालें.जब डोसा नीचे से सुनहरा और क्रिस्पी हो जाए तो इसे पलट दें और 1 मिनट तक पकाएं

Also Read: Motichoor Laddoo Recipe: गणेश चतुर्थी पर घर में बनाएं बप्पा का फेवरेट मोतीचूर लड्डू

Also Read: Ganesh Ji Ki Aarti: गणेश जी की आरती जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा

Also Read: Unique Baby Names: अपनी प्यारी सी जान के लिए चुनें नए और स्पेशल नाम

Also Read: Vaishno Devi News: वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन, 15 मरे, 21 घायल, यात्रा रोकी गयी

Rashtra Bharat Digital Team

Stay updated with the latest news and insights on business, politics, AI, startups, government, and more from the Rashtra Bharat Digital & Editorial Team.