🔔 नोटिस : इंटर्नशिप का सुनहरा अवसर. पत्रकार बनना चाहते हैं, तो राष्ट्रभारत से जुड़ें. — अपना रिज़्यूमे हमें digital@rashtrabharat.com पर भेजें।

Bihar Assembly Elections: प्रशांत किशोर नहीं पहुंचे, जनसुराज समर्थकों का उत्साहवर्धक रोड शो

Bihar Assembly Election
Bihar Assembly Election: बिहार के पश्चिम चंपारण में प्रशांत किशोर के अभाव में जनसुराज सभा का उत्साह (File Photo)
अक्टूबर 24, 2025

भीड़ उमड़ी, पर प्रशांत किशोर नहीं पहुंचे

(पश्चिम चंपारण) । बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शुक्रवार को नौतन प्रखंड के जगदीशपुर मिडिल स्कूल परिसर में जनसुराज बिहार बदलाव सभा का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में समर्थक सुबह से ही सभा स्थल पर जुट गए थे। विशेष रूप से प्रशांत किशोर (पीके) के समर्थक सुबह 11 बजे से उनका इंतजार कर रहे थे। उनका उद्देश्य था कि वे सभा को संबोधित करेंगे, किन्तु समय की कमी के कारण वे उपस्थित नहीं हो सके।

प्रशांत किशोर का रोड शो, जनता का अभिवादन

कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुँच पाने के बावजूद प्रशांत किशोर ने अपने रोड शो के माध्यम से जनता का अभिवादन किया। उनका काफिला जगदीशपुर चौक से होते हुए निकल कर बेतिया की ओर रवाना हुआ। इस दौरान उन्होंने लोगों को हाथ हिलाकर स्वागत किया। जनसुराज के संतोष चौधरी ने बताया कि प्रशांत किशोर की सभा भविष्य में फिर से आयोजित की जाएगी।

इस अवसर पर प्रमंडल पर्यवेक्षक नंदकिशोर प्रसाद कुशवाहा, नंदू चौधरी, दीपेंद्र कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। प्रशांत किशोर ने गोपालगंज से सड़क मार्ग द्वारा नौतन विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया था। उनका मार्ग मंगलपुर, नौतन मठ, नौतन बाजार, बन्हौरा बाजार, बरदाहा, मनियारी, मुरतिया होते हुए जगदीशपुर तक गया।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जीविका दीदियों की रैली

सिकटा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु शुक्रवार को जीविका दीदियों ने प्रखंड कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली को बीडीओ अजीत कुमार रौशन, प्रभारी अंचलाधिकारी अशोक कुमार, नोडल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली का नेतृत्व जीविका के बीपीएम सुमित बच्चन ने किया। रैली में महिला प्रतिभागियों ने “वोट में हमरे बाटे दम”, “महिला तनिको नाही कम” आदि नारों के साथ सिकटा बाजार, धर्मपुर, बर्दही का भ्रमण किया। उनका उद्देश्य था कि मतदाता चुनाव में सक्रिय भाग लें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

“बिहार का तब होगा उत्थान, जब हम सब करेंगे मतदान”

जीविका दीदियों ने उपस्थित जनता को जागरूक करते हुए कहा कि बिहार का विकास तभी संभव है, जब सभी मतदाता अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने नारे लगाकर लोगों को एक साथ बूथ पर जाकर मतदान करने और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।

मौके पर प्रखंड नाजिर नाजीर संतोष कुमार, अंचल नाजिर राजकिशोर राव, पवन कुमार, चंदन कुमार समेत सुशीला देवी, भागीरथी देवी, पुष्पा देवी, रेणु देवी, अंशु देवी, प्रभावती देवी, श्रीकांति देवी आदि दर्जनों जीविका दीदियां उपस्थित थीं।

इस प्रकार, भले ही प्रशांत किशोर व्यक्तिगत रूप से सभा में उपस्थित नहीं हो सके, परंतु जनसुराज समर्थकों का उत्साह और रोड शो ने चुनावी माहौल को और भी जीवंत बना दिया। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता रैली ने यह संदेश दिया कि लोकतंत्र में भागीदारी प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। आगामी चुनावों में पश्चिम चंपारण की जनता सक्रिय और जागरूक भूमिका निभाएगी।

Rashtra Bharat
Rashtra Bharat पर पढ़ें ताज़ा खेल, राजनीति, विश्व, मनोरंजन, धर्म और बिज़नेस की अपडेटेड हिंदी खबरें।

Breaking