Modi Betiya Rally 2025: बेतिया में प्रधानमंत्री मोदी का गरजता भाषण, बिहार को फिर चाहिए सुशासन, नहीं कट्टा वाली सरकार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल अब पूरी तरह गरम हो चुका है। पश्चिम चंपारण के बेतिया के कुड़िया कोठी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की ओर से अपनी अंतिम चुनावी सभा को संबोधित किया। यह रैली न केवल राजनीतिक रूप से बल्कि भावनात्मक रूप से भी अहम मानी जा रही है, क्योंकि मोदी ने इसे अपने चुनाव अभियान की “समापन सभा” घोषित किया।
बिहार के विकास का संकल्प दोहराया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि चंपारण की भूमि ऐतिहासिक है, यही वह धरती है जहाँ महात्मा गांधी को ‘महात्मा’ की उपाधि मिली थी। उन्होंने कहा कि यह धरती आज फिर एक नए संकल्प की साक्षी बनेगी — विकसित बिहार का संकल्प। मोदी ने कहा, “हमने बिहार को विकास के रास्ते पर लाया है, अब इसे और आगे बढ़ाना है। यह तभी संभव है जब बिहार में सुशासन की सरकार बनी रहे।”
जंगलराज की मानसिकता को हराना होगा
प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों, विशेषकर आरजेडी और कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि “जंगलराज वालों ने सत्याग्रह की इस भूमि को लठैतों का गढ़ बना दिया था। उस दौर में महिलाएं घर से निकलने से डरती थीं, अपराध चरम पर था, और कानून नाम की कोई चीज़ नहीं बची थी।”
मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा, “बिहार को कट्टा वाली सरकार नहीं चाहिए। आरजेडी अपने बच्चों को दुनाली पकड़ाना सिखाती है, जबकि हम बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिक बनाना चाहते हैं।”
एनडीए की जीत ही बिहार की जीत है
Modi Betiya Rally 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 11 नवंबर को होने वाले मतदान में बिहार के मतदाता केवल सीट नहीं बल्कि हर बूथ को जीतें। उन्होंने कहा, “अबकी बार हर घर एनडीए, हर बूथ एनडीए। मैं बिहार की शपथ ग्रहण समारोह में फिर आऊंगा और यह वादा करता हूँ कि बिहार का विकास और तेज़ी से होगा।”
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि “नीतीश जी ने बिहार को जंगलराज से निकालकर सुशासन की राह पर लाया है। यह बदलाव बिहार की जनता की सोच का प्रतीक है। अब इसे पीछे नहीं जाने देना है।”
भ्रष्टाचार और परिवारवाद पर हमला
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि “जंगलराज का परिवार बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार है। करोड़ों के घोटालों में लिप्त ये लोग आज भी जमानत पर हैं। इनकी राजनीति केवल सत्ता और स्वार्थ पर टिकी है।” उन्होंने कहा कि जनता अब जाग चुकी है और बिहार के युवा अपने भविष्य के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे।
गांधी की भूमि से नई क्रांति का संदेश
मोदी ने अपने भाषण के अंत में कहा, “जिस भूमि पर महात्मा गांधी ने सत्याग्रह का दीप जलाया था, आज उसी भूमि से हम भ्रष्टाचार, अपराध और परिवारवाद के खिलाफ नया संकल्प ले रहे हैं। बिहार का भविष्य अब विकास, शिक्षा और रोजगार की दिशा में आगे बढ़ेगा।”