जनसभा में अमित शाह का विपक्ष पर प्रहार
दरभंगा, बिहार — केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बिहार के दरभंगा ज़िले में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक (महागठबंधन) पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपने पुत्र तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी अपने पुत्र राहुल गांधी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाने का स्वप्न देख रही हैं। शाह ने व्यंग्यपूर्वक कहा, “दोनों पद पहले से भरे हुए हैं, इसलिए इनकी लालसा व्यर्थ है।”
‘ठगबंधन’ बताया विपक्षी गठबंधन
अमित शाह ने महागठबंधन को ‘ठगबंधन’ की संज्ञा देते हुए कहा कि यह दल जनता को केवल छलने के लिए बना है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव पर चारा घोटाला, बिटुमेन घोटाला और भूमि के बदले नौकरी जैसे अनेक भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हैं। वहीं, कांग्रेस पार्टी पर उन्होंने आरोप लगाया कि उसके शासन में 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक के भ्रष्टाचार हुए, जिनका बोझ देश को आज तक झेलना पड़ रहा है।
‘पीएफआई’ पर केंद्र की सख्ती और एनडीए का रुख
गृह मंत्री ने अपने भाषण में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने इस कट्टरपंथी संगठन पर प्रतिबंध लगाया है और इसके सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने जनता से सवाल किया, “क्या आपको लगता है कि अगर बिहार में राजद की सरकार बनती है, तो वे इन पीएफआई के लोगों को जेल में रहने देंगे?”
शाह ने स्पष्ट कहा कि एनडीए सरकार कभी भी ऐसे तत्वों को बाहर नहीं आने देगी और देश की सुरक्षा सर्वोपरि रहेगी।
बिहार के विकास पर केंद्र की उपलब्धियाँ
अमित शाह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के 8.52 करोड़ लोगों को मुफ़्त राशन दिया जा रहा है। राज्य में मखाना बोर्ड का गठन किया गया है, जो स्थानीय किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इसके साथ ही, घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली की सुविधा दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि दरभंगा में जल्द ही मेट्रो रेल परियोजना शुरू होगी। यहाँ पहले से एक हवाई अड्डा बन चुका है और अब एम्स (AIIMS) का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।
मिथिला क्षेत्र में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गौरव
गृह मंत्री ने कहा कि मिथिला की धरती माता सीता की जन्मस्थली है, और यहाँ सीता माता का भव्य मंदिर निर्माणाधीन है। उन्होंने घोषणा की कि राम परिक्रमा सर्किट के अंतर्गत सीता माता के सभी तीर्थ स्थलों को जोड़ा जाएगा, जिससे क्षेत्र के धार्मिक पर्यटन को नया आयाम मिलेगा।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने मैथिली भाषा को संवैधानिक मान्यता दी है, और भारतीय संविधान का अनुवाद मैथिली में किया गया है। साथ ही, 500 करोड़ रुपये की लागत से एक विशाल केंद्र का निर्माण किया जा रहा है जहाँ मैथिली पांडुलिपियों और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण किया जाएगा।
‘जनता जानती है सच्चाई’ — शाह का दावा
अपने संबोधन के अंत में अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता सब जानती है और अब फिर से एनडीए के पक्ष में खड़ी है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग विकास, सुरक्षा और स्थिरता चाहते हैं, न कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति।
यह समाचार पीटीआई(PTI) के इनपुट के साथ प्रकाशित किया गया है।