Jeetan Ram Manjhi Voting: गया में जीतन राम मांझी ने किया मतदान, तेजस्वी यादव पर किया कटाक्ष
गया जिले के महकार स्थित मतदान केंद्र पर केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने परिवार सहित मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्ष पर तीखे प्रहार किए और महागठबंधन के भविष्य को लेकर बड़ा दावा किया। मांझी ने कहा कि 14 नवंबर को आने वाले परिणाम में एनडीए को 160 से अधिक सीटें मिलेंगी और मुख्यमंत्री पद पर फिर से नीतीश कुमार ही काबिज होंगे।
तेजस्वी यादव पर बोला हमला — “हमेशा ख्याली पुलाव पकाते हैं”
मतदान के बाद मांझी ने पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हमेशा ख्याली पुलाव बनाते रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी हर चीज़ में अपनी कमाई का रास्ता तलाशते हैं। मांझी ने कहा, “वे अधिकारी नियुक्त करने में भी लेन-देन करते होंगे, सूची बनाते होंगे और मंत्री बनाने के नाम पर लोगों से पैसा वसूलते होंगे। यह उनकी पुरानी आदत है।”
मांझी ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि तेजस्वी यादव अब सत्ता में आने के सपने देख रहे हैं, लेकिन महागठबंधन की सरकार बनने की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता इस बार विकास और स्थिरता के नाम पर एनडीए को वोट दे रही है।

“एनडीए को मिलेगी 160 सीटें, नीतीश कुमार ही बनेंगे मुख्यमंत्री”
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि आगामी 14 नवंबर को होने वाली मतगणना के परिणाम में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा, “इस बार जनता ने विकास को वोट दिया है, जाति और भ्रम को नहीं। एनडीए को कम से कम 160 सीटें मिलने वाली हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे।”
मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता और राज्य में एनडीए की एकजुटता ने विपक्ष के सारे समीकरण बिगाड़ दिए हैं।
“ऑपरेशन सिंदूर से लिया गया था बदला”
Jeetan Ram Manjhi Voting: मांझी ने अपने बयान में राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था, उससे आतंकवादियों के अड्डों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भी आतंकवादी हमले की कोशिश हुई थी, लेकिन सुरक्षाबलों की तत्परता के कारण आतंकवादियों की “दाल नहीं गली”।
मांझी ने कहा कि देश में अब किसी भी प्रकार का आतंक फैलाने की साजिश सफल नहीं होगी क्योंकि केंद्र सरकार आतंक के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।

बेटी आकृति सुमन ने भी किया पहला मतदान
इस मौके पर मांझी की बेटी आकृति सुमन ने भी पहली बार मतदान किया। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है और हर नागरिक को इसमें भाग लेना चाहिए। आकृति ने कहा कि युवाओं को वोटिंग के महत्व को समझना चाहिए क्योंकि वही भविष्य तय करते हैं।
गया में मांझी का यह बयान न केवल तेजस्वी यादव पर सीधा हमला माना जा रहा है, बल्कि यह भी स्पष्ट करता है कि एनडीए अपनी स्थिति को लेकर आत्मविश्वास में है। मांझी का अंदाज़ और बयानबाज़ी एक बार फिर यह संकेत दे रही है कि बिहार की राजनीति में उनकी भूमिका केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि प्रभावशाली भी बनी हुई है।