बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में गरमाई सियासत
कटिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने विपक्षी महागठबंधन पर तीखे प्रहार किए। मोदी ने विशेष रूप से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए पूछा, “अपने पिता का नाम लेने से क्यों डर रहे हो? उनके शासन के बारे में यह लुका-छिपी क्यों?”
प्रधानमंत्री का यह बयान चुनावी माहौल को और अधिक गरमा गया है। भीड़ से खचाखच भरे मैदान में मोदी ने कहा कि बिहार को फिर से ‘जंगलराज’ की ओर नहीं लौटने देना है।
VIDEO | Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi) in apparent reference to Tejashwi, asks, "Why scared of taking your father's name during campaign? Why this hide and seek about his rule?"#BiharElectionsWithPTI #BiharElections2025
(Full video available on PTI Videos –… pic.twitter.com/B11jcoLrr7
— Press Trust of India (@PTI_News) November 3, 2025
“जंगलराज की डिक्शनरी में सिर्फ भ्रष्टाचार और कट्टा संस्कृति थी”
प्रधानमंत्री मोदी ने राजद और कांग्रेस की सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि उनके शासन में ‘कट्टा’, ‘क्रूरता’, और ‘भ्रष्टाचार’ जैसे शब्द आम हो गए थे। उन्होंने कहा, “आपके माता-पिता ने वो दौर देखा है जब पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं थे। अपराधी खुलेआम घूमते थे और अधिकारी डर के साये में जीते थे। नीतीश कुमार की सरकार ने इस जंगलराज का अंत कर सुशासन की राह दिखाई।”
उन्होंने कहा कि विकास की रफ्तार तभी बनी रहेगी जब एनडीए की सरकार बिहार में दोबारा बनेगी।
“कांग्रेस और राजद को सिर्फ घुसपैठियों से लगाव है”
प्रधानमंत्री ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि ये पार्टियां सिर्फ घुसपैठियों की राजनीति करती हैं। उन्होंने कहा, “बिहार का भविष्य आप तय करेंगे या घुसपैठिये? ये लोग आपके संसाधनों पर कब्जा कर रहे हैं। हमारी सरकार उन्हें हटाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
“नालंदा की शान लौटाई, कांग्रेस ने दिया था सिर्फ 20 करोड़”
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस के लोग बिहार से कहते हैं कि वे नालंदा जैसी यूनिवर्सिटी बनाएंगे, लेकिन जब उनके पास केंद्र की सत्ता थी, तो उन्होंने सिर्फ 20 करोड़ रुपये दिए। हमने 2000 करोड़ रुपये से नालंदा की शान वापस लाई। आज वहां 21 देशों के छात्र पढ़ रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने 2014 में जो भरोसा दिखाया, उसी के कारण आज राज्य में शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर में नए अध्याय लिखे जा रहे हैं।
“मोदी सरकार ने आतंकवाद को किया खत्म, अब देश सुरक्षित”
कटिहार की सभा में प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस के शासन में आतंकवादी हमले आम बात थी। आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी, लेकिन जब मोदी सरकार आई, तो उरी, पुलवामा, और बालाकोट में हमने घुसकर जवाब दिया। भारत आज सुरक्षित है क्योंकि हमने आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया है।”
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को अब तय करना है कि वे विकास चाहते हैं या अराजकता की वापसी।
“छठ मैया का अपमान कांग्रेस को भारी पड़ेगा”
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी, पीएम मोदी का अपमान करें तो हमें फर्क नहीं पड़ता, लेकिन छठ मैया का अपमान बिहार की जनता कभी नहीं भूलेगी।”
“महिलाओं और युवाओं को मिला नया आत्मविश्वास”
सभा के दौरान पीएम मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीत की बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि “भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है। यह जीत भारत की नई नारी शक्ति और आत्मविश्वास की पहचान है।”
सारांश
कटिहार की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव पर उनके पिता लालू प्रसाद यादव का नाम न लेने पर तंज कसा और राजद-कांग्रेस गठबंधन को जंगलराज की याद दिलाई। मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को विकास और सुशासन की दिशा में आगे बढ़ाया है, जबकि विपक्ष केवल परिवारवाद और घुसपैठियों की राजनीति करता है।