मदन प्रसाद का राजद को 25 सीटों तक सीमित करने का श्राप साबित, तेजस्वी यादव की सरकार पर उठे सवाल
मदन प्रसाद का श्राप और उसकी सटीकता मदन प्रसाद ने चुनाव से पहले राजद के भीतर चल रही गुटबाजी और अनुचित निर्णयों के चलते पार्टी की हार का संकेत दिया था। उन्होंने कहा था कि पार्टी को केवल 25 सीटें ही मिलेंगी।