Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव का तीखा हमला
राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए बिहार के राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग पहले चरण के मतदान के चार दिन बाद भी वोटिंग से जुड़ा कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं कर पाया है।
तेजस्वी यादव का सवाल – आंकड़े क्यों छिपाए जा रहे हैं?
तेजस्वी यादव ने कहा, “पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हुआ और आज 10 नवंबर है। चार दिन बीत जाने के बाद भी यह जानकारी नहीं दी गई कि कितने पुरुष और कितनी महिलाओं ने मतदान किया। यह पारदर्शिता के सिद्धांत के खिलाफ है।” उन्होंने यह भी कहा कि तकनीकी युग में जब सभी डेटा तुरंत उपलब्ध होते हैं, तब भी चुनाव आयोग द्वारा जानकारी न देना गंभीर चिंता का विषय है।
#WATCH पटना: राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, “पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हुआ और आज 10 नवंबर 4 दिन बाद भी आकड़े सार्वजनिक नहीं किए गए हैं कि कितने पुरुष और कितनी महिलाओं ने मतदान किया। कोई भी आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है। पहले भी मैन्युअली उसी दिन… pic.twitter.com/ReVuCV6Xn8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2025
राजनीतिक माहौल में बढ़ी बयानबाजी
जैसे-जैसे 11 नवंबर की वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है। तेजस्वी यादव लगातार एनडीए पर निशाना साध रहे हैं, वहीं एनडीए के नेता भी आरजेडी और कांग्रेस पर पलटवार करने में पीछे नहीं हैं।
14 नवंबर के बाद ‘नया बिहार’ का दावा
तेजस्वी यादव ने कहा कि 14 नवंबर के बाद बिहार देश का “नंबर वन राज्य” बनेगा। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार आने पर राज्य में फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स, एजुकेशनल सिटी, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और आईटी हब जैसे प्रोजेक्ट्स शुरू होंगे। उनका कहना है कि “किसी बिहारी को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा।”
मीसा भारती का बयान – संसद में उठेगा आरक्षण का मुद्दा
राजद सांसद मीसा भारती ने भी इस मौके पर कहा कि आगामी संसद सत्र में आरक्षण समेत कई मुद्दों को मजबूती से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि “हम बिहार के हक और सम्मान की लड़ाई संसद में लड़ेंगे।”
VIDEO | Bihar Elections 2025: RJD leader Tejashwi Yadav says, “After 14 November, Bihar will become the number one state in the country, with food-based units, proper systems for education, medicine, employment and irrigation, super-speciality hospitals, educational cities and IT… pic.twitter.com/HejH37Vslh
— Press Trust of India (@PTI_News) November 10, 2025
एनडीए की ओर से पलटवार
Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तेजस्वी यादव के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “नीतीश कुमार की सेहत पर सवाल उठाने वालों को पहले अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। नीतीश जी रोज़ 250 किलोमीटर यात्रा कर रहे हैं और पूरे जोश में हैं।” उन्होंने आगे कहा कि एनडीए में पूरी एकता और विश्वास है तथा जनता सुशासन को चुनने के लिए तैयार है।
शिवराज सिंह चौहान का हमला – ‘तेज प्रताप ने तेजस्वी की तेज को कम किया’
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “तेजस्वी यादव की ‘तेज’ अब मंद पड़ गई है क्योंकि परिवार में बंटवारा हो चुका है। बिहार की जनता अब जंगलराज नहीं, विकास चाहती है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का गठबंधन बिहार की जनता को भ्रमित नहीं कर पाएगा।”
वोटिंग से पहले ‘फिर से नीतीश’ के नारे
पटना के कई इलाकों में ‘25 से 30, फिर से नीतीश’ वाले पोस्टर लगाए गए हैं। इससे साफ है कि एनडीए समर्थक एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर जनता को जोड़ने की कोशिश में हैं।
जनता की नजरें 11 नवंबर पर
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। राज्य भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी राजनीतिक दलों ने अपने अंतिम दौर के प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। अब सबकी निगाहें मतदान के दिन पर टिकी हैं, जब जनता अपने फैसले से तय करेगी कि बिहार की सत्ता किसके हाथ में जाएगी।