🔔 नोटिस : इंटर्नशिप का सुनहरा अवसर. पत्रकार बनना चाहते हैं, तो राष्ट्रभारत से जुड़ें. — अपना रिज़्यूमे हमें digital@rashtrabharat.com पर भेजें।

Nitin Gadkari: विजयपुर में नितिन गडकरी का ऐलान – “बिहार के विकास की रफ्तार किसी भी हाल में नहीं रुकनी चाहिए”

नवम्बर 3, 2025

बिहार में विकास की रफ्तार थमनी नहीं चाहिए: विजयपुर में बोले नितिन गडकरी

सिवान/जीरादेई – विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र सिवान जिले के विजयपुर में रविवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का भव्य स्वागत हुआ। मंच पर पहुंचते ही हजारों की भीड़ ने उनका अभिवादन किया और “विकास पुरुष गडकरी ज़िंदाबाद” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।

गडकरी ने एनडीए प्रत्याशी भीष्म सिंह कुशवाहा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “बिहार में विकास की रफ्तार किसी भी हाल में थमनी नहीं चाहिए। केंद्र और राज्य दोनों सरकारें मिलकर प्रदेश के बुनियादी ढांचे को मज़बूत बना रही हैं, और इस यात्रा को अब और तेज़ करना है।”


एनडीए की सरकार से ही संभव है बिहार का सर्वांगीण विकास

गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश जिस गति से आगे बढ़ रहा है, उसी गति से बिहार को भी आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए की साझेदारी ने बिहार के सड़कों, पुलों और ग्रामीण कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार किया है।

केंद्रीय मंत्री ने जनता से अपील की कि वे एनडीए प्रत्याशी भीष्म सिंह कुशवाहा को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि विकास की यह गाड़ी पटरी से न उतरे।


कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर विशेष जोर

अपने संबोधन में नितिन गडकरी ने कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर विशेष चर्चा की। उन्होंने कहा कि “बिहार में मक्का उत्पादन किसानों के लिए सोने की खान बन सकता है। हमारा लक्ष्य है कि कृषि आधारित उद्योगों को गाँवों तक पहुँचाया जाए, ताकि युवाओं को रोजगार मिले और किसानों की आय दोगुनी हो।”

गडकरी ने यह भी बताया कि सड़क मंत्रालय बिहार में कई नए राष्ट्रीय राजमार्गों और पुल परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में सिवान, छपरा, गोपालगंज और मोतिहारी को जोड़ने वाली सड़कें बिहार के उत्तर-पश्चिमी भाग को औद्योगिक गलियारे से जोड़ेंगी।


जनता से विकास के पक्ष में मतदान की अपील

गडकरी ने कहा, “राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप से ज़्यादा ज़रूरी है विकास की बात। हमें ऐसी सरकार चाहिए जो सड़क, पुल, रोजगार और शिक्षा जैसे मुद्दों पर काम करे। बिहार के युवाओं को नौकरी के लिए बाहर न जाना पड़े – यही हमारी प्राथमिकता है।”

सभा में उमड़ी भीड़ ने गडकरी के भाषण के दौरान “जय नीतीश कुमार” और “जय नरेंद्र मोदी” के नारे लगाए। मंत्री ने इस मौके पर भीष्म सिंह कुशवाहा को ‘विजय माला’ पहनाकर जनता से उन्हें विजयी बनाने की अपील की।


मंच पर मौजूद रहे कई वरिष्ठ नेता

कार्यक्रम में पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, सांसद विजयलक्ष्मी कुशवाहा, जिला अध्यक्ष समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि सिवान और जीरादेई को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना अब एनडीए की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

गडकरी के भाषण के बाद मंच से उत्साहित जनता ने कहा कि “अबकी बार, विकास सरकार।”


नितिन गडकरी का यह दौरा सिवान जिले के लिए राजनीतिक और विकासात्मक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इस जनसभा ने एनडीए कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया है।


सिवान के विजयपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बिहार को तेज़ विकास की राह पर बनाए रखने के लिए एनडीए सरकार का बनना आवश्यक है। उन्होंने कृषि, सड़क और रोजगार पर केंद्र सरकार की योजनाओं का ज़िक्र करते हुए जनता से एनडीए प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील की।


Rashtra Bharat
Rashtra Bharat पर पढ़ें ताज़ा खेल, राजनीति, विश्व, मनोरंजन, धर्म और बिज़नेस की अपडेटेड हिंदी खबरें।

Aryan Ambastha

Writer & Thinker | Finance & Emerging Tech Enthusiast | Politics & News Analyst | Content Creator. Nalanda University Graduate with a passion for exploring the intersections of technology, finance, Politics and society. | Email: aryan.ambastha@rashtrabharat.com

Breaking