भाजपा ने छत्तीसगढ़ को अवैध शराब और नशे का गढ़ बना दिया: कांग्रेस
रायपुर, 5 अक्टूबर 2025। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 2 वर्षों में छत्तीसगढ़ अवैध शराब और नशे का गढ़ बन गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में गली-गली में अवैध शराब बिक रही है और सरकारी वाहन “महतारी एक्सप्रेस” के माध्यम से शराब प्रदेश में तस्करी कर लाई जा रही है।
राजधानी और शहरों में युवाओं का नशे में फंसना
शुक्ला ने कहा कि बिलासपुर, रायगढ़ और रायपुर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में शाम होते ही युवा नशे की गिरफ्त में नजर आते हैं। प्रदेश के कैफे और आउटडोर स्थान युवाओं को नशे परोसने के केंद्र बन चुके हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस नशे के कारोबार को रोकने में विफल है और कभी-कभी सहयोगी की तरह कार्य कर रही है।
कांग्रेस सरकार की उपलब्धियाँ और भाजपा सरकार की विफलता
प्रदेश कांग्रेस नेता ने याद दिलाया कि कांग्रेस की सरकार के दौरान हुक्काबारों को बंद करवाया गया और नशे के कारोबार को पूरी तरह समाप्त किया गया था।
उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में यह व्यापार पुनः शुरू हुआ और अब शराब, गांजा, अफीम और हीरोइन की वजह से प्रदेश में नशे की लत महामारी का रूप ले चुकी है।
ड्रग तस्करी और संरक्षण के आरोप
शुक्ला ने यह भी सवाल उठाया कि पाकिस्तान से ड्रग्स रायपुर तक कैसे पहुंच रहे हैं और किसके संरक्षण में यह कारोबार फल-फूल रहा है। उन्होंने कहा कि बिना सत्ता संरक्षण के यह कारोबार राजधानी में खुलेआम नहीं हो सकता।
प्रदेश कांग्रेस का दावा है कि भाजपा सरकार के 2 साल में पूरी युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ चुकी है और इसे रोकने में सरकार पूरी तरह विफल रही है।