रायपुर, 5 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकारी भर्ती परीक्षाओं में धांधली और गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार युवाओं का भरोसा पूरी तरह से खो चुकी है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 महीनों में हुए सभी प्रमोशन और भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी के संकेत मिले हैं।
त्रुटिपूर्ण प्रश्नपत्र और परीक्षा एजेंसी पर सवाल
बैज ने कहा कि सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) परीक्षा में व्यापम ने खुद ही स्वीकार किया कि 12 प्रश्न विलोपित किए गए, 6 प्रश्नों के एक से अधिक उत्तर मान्य किए गए और 3 प्रश्नों के उत्तर बदले गए। बावजूद इसके 6 प्रश्न अब भी विवादित हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की दुर्भावना और लापरवाही के कारण 2 लाख 22 हजार अभ्यार्थियों की मेहनत पर पानी फेर दिया गया है।
युवाओं की प्रतिक्रिया और परीक्षा का बहिष्कार
बैज ने कहा कि सरकार के रवैये से युवा अब भर्ती परीक्षा का बायकाट करने लगे हैं। उदाहरण के तौर पर, अपेक्स बैंक और जिला सहकारी बैंकों की भर्ती परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए।
गड़बड़ी के गंभीर आरोप
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न परीक्षाओं में कई तरह की गड़बड़ी और अनियमितताएं हुई हैं:
-
आरआई प्रमोशन परीक्षा में परिजन एक साथ बैठकर पेपर लिखते पाए गए।
-
वन रक्षक परीक्षा में हैदराबाद की इवेंट कंपनी को शामिल कर फर्जीवाड़ा किया गया।
-
राजनांदगांव आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में पूरी गड़बड़ी का ठीकरा एक आरक्षण पर फोड़ा गया, जिसके कारण आरक्षक अनिल रत्नाकर की मौत हुई।
-
समग्र शिक्षा में 1400 पदों की भर्ती में चयनित अभ्यार्थियों की सूची पहले से तैयार कर ली गई थी।
बैज ने कहा कि इन सभी घटनाओं से स्पष्ट है कि सरकार सरकारी नौकरियों में लेन-देन और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।
दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता की कमी का आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं का भरोसा पूरी तरह टूट चुका है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और परीक्षा प्रक्रिया में सुधार की मांग की।