Delhi NCR Rain News: दिल्ली-NCR बारिश से बेहाल: बाढ़ का खतरा, 20 किमी लंबा जाम और मेट्रो में अफरातफरी

Delhi NCR Rain News
Delhi NCR Rain News | Image Credit: NBT
सितम्बर 2, 2025

Delhi NCR Rain News: नई दिल्ली। राजधानी और उसके उपनगर सोमवार को झमाझम बारिश से तर-बतर हो उठे। सुबह से लेकर देर रात तक हुई बरसात ने जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी, वहीं दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और गाज़ियाबाद के लिए यह दिन आफ़त भरा साबित हुआ। सड़कों पर पानी भर गया, घंटों लंबा जाम लग गया और मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी।

Delhi NCR Rain News: यमुना का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ का अलर्ट

भारी बारिश के बाद यमुना नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ा, जिससे दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा। एहतियातन पुराने रेलवे पुल को बंद कर दिया गया है। कई इलाकों में दो से तीन फ़ुट तक पानी भरने की वजह से वाहन बीच रास्ते में बंद हो गए और लोगों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा।

 

Gurugram Rain Traffic Jam: गुरुग्राम बना ‘तालाबग्राम’

गुरुग्राम की हालत सबसे ज्यादा खराब रही। हीरो होंडा चौक से लेकर नरसिंहपुर तक एनएच-48 पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सिग्नेचर टॉवर चौक अंडरपास समेत कई जगह पानी से लबालब हो गए। ऑफिस से लौट रहे लोग हाईवे पर घंटों जाम में फंसे रहे। कई एंबुलेंस और ज़रूरी वाहन भी इस ठहराव में अटक गए। हालात पर नाराज़गी जताते हुए कांग्रेस नेता पंकज डावर ने तंज कसा—“शहर का नाम बदलकर तालाबग्राम रख दो।”

Also Read:
Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान पर कुदरत का कहर, शक्तिशाली भूकंप से 610 मरे, 1300 घायल

Delhi Metro Crowd News: मेट्रो में राहत, लेकिन राहत में भी मुश्किल

Delhi NCR Rain News: सड़कों पर अराजकता के बीच बड़ी संख्या में यात्रियों ने मेट्रो का सहारा लिया। लेकिन इससे राजीव चौक जैसे प्रमुख स्टेशनों पर अफरातफरी का माहौल बन गया। कई रूट्स पर तकनीकी खामियों ने स्थिति और बिगाड़ दी। छोटी-सी यात्रा के लिए यात्रियों को घंटों इंतज़ार करना पड़ा।

 

Delhi NCR Weather Alert: मौसम विभाग का अलर्ट और दिल्ली की मुश्किलें

Delhi NCR Rain News: मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। पूर्वानुमान सटीक निकला—गरज, बिजली और हवाओं के साथ दिनभर तेज़ बारिश हुई। दोपहर के वक्त आसमान में ऐसा अंधेरा छा गया कि वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा।

बारिश ने राहत और मुसीबत दोनों साथ दीं। एक ओर गर्मी और उमस से निजात मिली, दूसरी ओर नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली और गुरुग्राम के लोगों को जलभराव और जाम से जूझना पड़ा।

Aryan Ambastha

Writer & Thinker | Finance & Emerging Tech Enthusiast | Politics & News Analyst | Content Creator. Nalanda University Graduate with a passion for exploring the intersections of technology, finance, Politics and society. | Email: aryan.ambastha@rashtrabharat.com

Breaking

Most Read