संवादसूत्र, पलामू:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पथरा, सीबीएस कॉलेज और दंगवार में तीन चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं, जहां वाहनों और लोगों की सघन जांच की जा रही है। प्रत्येक चेक पोस्ट पर तीन-तीन पाली में दो-दो दंडाधिकारी तैनात हैं।
चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी
- पथरा: कनीय अभियंता सोनू सोनल, पंचायत सचिव नारायण सिंह, ग्राम रोजगार सेवक राजेंद्र राम
- सीबीएस कॉलेज: कनीय अभियंता नीरज कुमार मेहता, पंचायत सचिव शशांक शेखर, ग्राम रोजगार सेवक नवाज अलम
- दंगवार पुलिस पिकेट: सहायक अभियंता जतिन कुमार, कनीय अभियंता मनोज कुमार सिंह, पंचायत सचिव नंद किशोर प्रसाद
हुसैनाबाद के एसडीओ ओमप्रकाश और एसडीपीओ एस. मोहम्मद याकूब ने निरीक्षण कर सभी दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही संबंधित थाना प्रभारियों को भी सुरक्षा और निगरानी बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए।
नौडीहा पुलिस का विशेष छापेमारी अभियान
नौडीहा बाजार थाना पुलिस ने गुरुवार रात विशेष छापेमारी और वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास भरठुआ बंदूक और गोली बरामद हुई।
गिरफ्तार युवकों की पहचान छतरपुर थाना क्षेत्र के हुटूंदाग निवासी सिकंदर उरांव और विनोद उरांव के रूप में की गई। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे जंगली सुअर का शिकार करने जा रहे थे। उन्हें आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा गया।
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण के लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर लगातार विशेष जांच और छापेमारी अभियान जारी है।