Jam Sawli Hanuman Mandir News: पांढुर्णा के चमत्कारिक श्री हनुमान लोक जामसांवली मंदिर में रविवार को नई सेवाओं का शुभारंभ हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार और श्रद्धेय विवेक महाराज की पूजन विधि के बीच ‘प्रसादम’ भोजन सेवा और भक्त निवास-3 का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य कृपाल तुमाने, पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड, पांढुर्णा कलेक्टर अजय देव शर्मा, ट्रस्ट संरक्षक दादाराव बोबडे, अध्यक्ष गोपाल शर्मा, उपाध्यक्ष संतोष डवरे, सचिव टीकाराम कारोकार, जिला अध्यक्ष एवं ट्रस्टी संदीप मोहोड समेत कई गणमान्य और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
नई सेवाओं की विशेषताएँ – Jam Sawli Hanuman Mandir News
-
प्रसादम भोजन सेवा: मात्र ₹30 में स्वच्छ व सात्विक भोजन, दानदाताओं को पुण्य अर्जन का अवसर।
-
भक्त निवास-3: 11 आधुनिक वातानुकूलित कक्ष, श्रद्धालुओं को आरामदायक ठहरने की सुविधा।
विवेक महाराज के आशीर्वचन
“जामसांवली केवल उपासना का स्थान नहीं, बल्कि आस्था, सेवा और सद्भाव का केन्द्र है। नई व्यवस्थाएँ भक्तों को सहूलियत और भक्ति मार्ग को और सुगम बनाएँगी।”
Jam Sawli Hanuman Mandir News: इन सेवाओं से न केवल मंदिर की व्यवस्थाएँ सुदृढ़ होंगी बल्कि श्रद्धालुओं की आस्था और सुविधा दोनों में वृद्धि होगी।