योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा पर दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा के अवसर पर जनता को बधाई देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा:
योगी आदित्यनाथ ने इस संदेश के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं, विशेषकर महिलाओं और माताओं को छठ व्रत में लगने वाले कठिन परिश्रम और भक्ति के लिए सम्मानित किया।
रउवा सब पर छठी मइया के कृपा बनल रहे,
परिवार खातिर कठिन व्रत रखे वाली माता आ बहिन लोगन के हमरे तरफ से विशेष मंगलकामना…
जय छठी मइया! pic.twitter.com/gxinOal80z
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 25, 2025
छठ पूजा की विशेषता
छठ पूजा बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के कई हिस्सों में मनाई जाती है। यह व्रत सूर्य देवता और छठी मैया की उपासना के लिए किया जाता है। इस अवसर पर श्रद्धालु परिवार की भलाई और सुख-समृद्धि के लिए कठिन व्रत रखते हैं।
योगी आदित्यनाथ का यह संदेश लोगों में उत्साह और आस्था बढ़ाने वाला माना जा रहा है।