
नामांकन से पूर्व दुआ कार्यक्रम में बिरयानी के लिए संघर्ष, समर्थक टूटे–फूटे
नामांकन से पहले बिरयानी को लेकर हुआ घमासान किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में एआईएमआईएम के प्रत्याशी तौसीफ आलम द्वारा नामांकन से पहले आयोजित दुआ समारोह के दौरान बिरयानी पर कब्जे को लेकर समर्थकों में जमकर मराहट-मरोड़ (संघर्ष) हुआ। सोशल मीडिया