
छठ पूजा ट्रेनों की मांग में उछाल: महंगे किराए के बावजूद सीटें फुल, धनबाद-गोरखपुर स्पेशल में जगह खाली
छठ पूजा के यात्रियों की बढ़ती भीड़, रेलवे की स्पेशल ट्रेनों पर जोर धनबाद से लेकर दिल्ली और गोरखपुर तक छठ पूजा को लेकर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। इस बार नियमित ट्रेनें दो महीने पहले ही फुल हो चुकी हैं।