मोमिनपुरा प्रभाग आठ में बीजेपी के श्रेयस कुंभारे आगे, कांग्रेस और एमआईएम पीछे
प्रभाग आठ मोमिनपुरा में बीजेपी प्रत्याशी ने मारी बाजी प्रभाग आठ मोमिनपुरा से आए ताजा नतीजों में बीजेपी के प्रत्याशी श्रेयस कुंभारे ने शानदार बढ़त हासिल की है। सात राउंड की मतगणना के बाद श्रेयस कुंभारे को कुल 6407 वोट मिले हैं।