MG Motor India ने हाल ही में GST 2.0 लागू होने के बाद अपनी ICE मॉडल रेंज की कीमतों में ₹54,000 से लेकर ₹3.04 लाख तक की कमी की घोषणा की है। यह कटौती ग्राहकों को पूरी तरह से लाभान्वित करने के उद्देश्य से की गई है।
ब्रांड के लोकप्रिय SUV मॉडल Astor, Hector और Gloster पर कीमतों में बड़े पैमाने पर कमी हुई है। Gloster फ्लैगशिप SUV अब ₹3.04 लाख सस्ती हो गई है, जबकि Hector पर ₹1.49 लाख और Astor पर ₹54,000 तक की कटौती हुई।
GST 2.0 के तहत MG Motor India Price Cut अन्य ऑटो ब्रांड्स जैसे Hyundai, Toyota, Audi, Mercedes-Benz और Skoda पर भी प्रभाव डाल रहा है। इससे भारतीय बाजार में प्रतियोगिता और ग्राहक आकर्षण बढ़ेगा।