Nepal Protests में 19 लोगों की मौत, PM K.P. Sharma Oli ने इस्तीफा दिया।

प्रदर्शनकारियों ने संसद, सुप्रीम कोर्ट और मंत्रियों के घरों में आग लगा दी।

प्रदर्शनकारियों ने संसद, सुप्रीम कोर्ट और मंत्रियों के घरों में आग लगा दी।

काठमांडू में Curfew, Soldiers और Armoured Vehicles की तैनाती।

Social Media Ban ने भड़काया आंदोलन, युवाओं ने रोजगार और भ्रष्टाचार पर गुस्सा जताया।

Kathmandu Airport बंद होने से नेपाल पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से कट गया, जिससे व्यापार और पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हुए।

प्रदर्शनकारियों ने सिर्फ सरकारी इमारतें ही नहीं, बल्कि Dilli Bazar Jail में भी आग लगा दी थी, जिसे सेना ने काबू किया।

नेपाल की मौजूदा अस्थिरता को लेकर India और China दोनों ही चिंतित हैं और उन्होंने पड़ोसी देश से जल्द शांति बहाल करने की अपील की है।

Image credit: Flickr