TCS ने एक ओर हाथ से दी नौकरी, तो दूसरे से बढ़ाया वेतन – कंपनी की दोहरी रणनीति पर उठ रहे सवाल

नई दिल्ली – TCS Layoff News: देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (TCS) इन दिनों सुर्खियों में है।

बीते दो महीनों में TCS ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। पहले तो कंपनी ने अनिश्चित बाज़ार परिस्थितियों का हवाला देते हुए सैलरी हाइक टाल दी थी।

छंटनी और वेतनवृद्धि के बीच TCS ने अपनी नई रणनीति भी पेश की है। कंपनी ने एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और सर्विस ट्रांसफॉर्मेशन यूनिट लॉन्च किया है।