बिहार की धरती से तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान
शिवहर जिले के बागमती परियोजना के पास ज्ञानालोक पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित जनसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी नवनीत कुमार झा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता से अपील की कि यदि इस बार बिहार में उनकी सरकार बनी तो महिलाओं के खाते में एकमुश्त 30,000 रुपए की राशि भेजी जाएगी।
तेजस्वी यादव का महिलाओं से सीधा संवाद
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता राज्य की माताओं और बहनों का आर्थिक सशक्तिकरण है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार बनी तो 14 जनवरी को हर महिला के खाते में 30 हजार रुपए एकमुश्त भेजे जाएंगे।” यह घोषणा जनता के बीच जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट के बीच हुई।

लालू यादव और रघुनाथ झा का ऐतिहासिक रिश्ता
सभा में तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव और स्वर्गीय रघुनाथ झा के पुराने राजनीतिक संबंधों को याद करते हुए कहा, “मेरे पिता लालू यादव को रघुनाथ झा जी ने ही पहली बार मुख्यमंत्री बनाया था। अब नवनीत झा और मैं मिलकर बिहार में नई सरकार बनाएंगे।”
उन्होंने कहा कि यह संबंध केवल राजनीतिक नहीं बल्कि भावनात्मक भी है। रघुनाथ झा के परिवार ने हमेशा सामाजिक न्याय की आवाज़ बुलंद की, और अब नवनीत झा उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।
युवाओं को सरकारी नौकरियों का वादा
तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आती है तो बिहार के हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा, “अब बिहार की सत्ता कुछ लोगों के हाथों में नहीं रहेगी, बल्कि हर परिवार इस सरकार का हिस्सा बनेगा।”
विकास का नया खाका: “अब बिहार को बिहारी ही चलाएंगे
तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से कहा कि वे राज्य को 20 महीने में नई दिशा देंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अब बिहार को गुजराती नहीं, बल्कि बिहारी चलाएंगे।”
उन्होंने दावा किया कि बिहार की तस्वीर बदलने के लिए उनके पास ठोस योजना है। “हम रोजगार देंगे, शिक्षा सुधारेंगे और भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे,” उन्होंने कहा।
महागठबंधन की एकता और नवनीत झा का परिचय
कार्यक्रम में एमएलसी फारुक शेख, पूर्व विधायक अजीत कुमार झा, महागठबंधन के सभी घटक दलों के जिला प्रमुख, प्रखंड स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राजद प्रत्याशी नवनीत कुमार झा ने मंच से जनता से आशीर्वाद की अपील करते हुए कहा कि वे अपने दादा स्वर्गीय रघुनाथ झा और पिता अजीत कुमार झा के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार बनने के बाद शिवहर विकास का केंद्र बनेगा।”
जनता से अपील: “एक मौका हमें भी दें
तेजस्वी यादव ने कहा कि वे जनता से केवल एक मौका मांग रहे हैं ताकि बिहार में विकास की नई कहानी लिखी जा सके। उन्होंने कहा, “मेरी उम्र भले ही कम हो, पर मेरी बात पक्की है। हम अपने वादे निभाएंगे।”
सभा में उपस्थित भीड़ से उन्होंने भावुक अपील करते हुए कहा कि “20 साल से चाचा सरकार चला रहे हैं, अब बिहार को बदलाव चाहिए।”