जरूर पढ़ें

1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पोलिंग ऑफिसर, चुनाव में जीरो एरर के साथ काम करें पदाधिकारी : के. रवि कुमार

K Ravi Kumar Jharkhand Assembly Election 2024
बैठक करते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार.
Updated:

Jharkhand Assembly Election 2024| झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से संबंधित निर्वाचन से जुड़े सभी पदाधिकारियों का भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशिक्षण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में जीरो एरर के साथ कार्य करना है। वे आज सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ निर्वाचन सदन से ऑनलाइन माध्यम से समीक्षा बैठक कर रहे थे।

श्री कुमार ने कहा कि राज्य में कई पदाधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग हुआ है ऐसे में किसी जिले के ईआरओ एवं एईआरओ जिनका निर्वाचन संबंधित प्रशिक्षण नहीं हुआ है उनकी सूची अविलंब उपलब्ध कराएं जिससे उनका ससमय ट्रेनिंग कराया जा सके। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार सभी जिलों में प्रीसाइडिंग ऑफिसर, पोलिंग ऑफिसर एवं एएलएमटी की ट्रेनिंग सुनिश्चित करें।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों पर एक अतिरिक्त पोलिंग ऑफिसर की नियुक्ति की जानी है। वल्नरेबल मैपिंग एवं सुरक्षा बल की तैनाती से संबंधित सूची तैयार करने में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी अपने जिलों के मतदान केंद्रों में सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता अपने स्तर से जांच लें। बैठक में श्री कुमार ने दिव्यांग मतदाताओं को उपलब्ध सुविधा, पोस्टल बैलेट, नए मतदाताओं को जोड़ने आदि निर्वाचन संबंधी विषयों पर भी बिंदुवार समीक्षा की।

इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार, ओएसडी श्रीमती गीता चौबे, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री देव दास दत्ता, अवर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सहित ऑनलाइन माध्यम से सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Rashtra Bharat Digital Team

Stay updated with the latest news and insights on business, politics, AI, startups, government, and more from the Rashtra Bharat Digital & Editorial Team.