जरूर पढ़ें

Jharkhand Minister Health: रामदास सोरेन की हालत अब भी नाजुक

Ramdas Soren Health Update
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन.
Updated:

Jharkhand Minister Health Update: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत दिल्ली के एक अस्पताल में अब भी नाजुक बनी हुई है। अस्पताल सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पिछले सप्ताह गिरने के कारण मस्तिष्क में गंभीर चोट आने के बाद उन्हें अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।

इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम सोरेन के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। उन्हें शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता सोरेन (62) को जमशेदपुर स्थित अपने आवास के शौचालय में गिरने के कारण मस्तिष्क में गंभीर चोट लगने के बाद शनिवार को विमान से राष्ट्रीय राजधानी लाया गया था।

अस्पताल ने बयान में कहा कि सोरेन को लगातार निगरानी में और जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। हालांकि, उनके समर्थकों ने कहा है कि रामदास की सेहत में थोड़ा सुधार देखा गया है।

दिल्ली में मौजूद झामुमो नेताओं ने कहा कि रामदास सोरेन के शरीर में आज कुछ हलचल हुई है, जिससे कुछ उम्मीदें जगी हैं। शनिवार को उनका एपनिया टेस्ट होने की संभावना है।

Rashtra Bharat Digital Team

Stay updated with the latest news and insights on business, politics, AI, startups, government, and more from the Rashtra Bharat Digital & Editorial Team.