आचार संहिता उल्लंघन में दो उम्मीदवारों पर कार्रवाई
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच दो प्रत्याशियों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार और भोजपुरी गायक-अभिनेता रितेश पांडेय तथा जदयू प्रत्याशी के पुत्र रॉकी यादव पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।
रॉकी यादव पर सरकारी अंगरक्षक के इस्तेमाल का आरोप
गया जिले के बेलागंज थाना में जदयू प्रत्याशी के पुत्र रॉकी यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप है कि वे अपने पिता को मिले सरकारी अंगरक्षक को चुनाव प्रचार में साथ लेकर चल रहे थे।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि सरकारी सुरक्षा कर्मी हथियार के साथ प्रचार में मौजूद था।
फ्लाइंग स्क्वाड टीम (FST) ने जांच के बाद इसकी रिपोर्ट सौंपी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि यह आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है क्योंकि सरकारी संसाधनों का उपयोग चुनावी गतिविधियों में नहीं किया जा सकता।
रितेश पांडेय पर रोड शो के दौरान यातायात बाधित करने का मामला
वहीं, रोहतास जिले के कोचस थाना में जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार रितेश पांडेय पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने सैकड़ों वाहनों के साथ एक रोड शो निकाला, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग 319 (NH-319) पर यातायात बाधित हो गया।
सेक्टर मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो प्राप्त हुए जिनमें रितेश पांडेय के बैनर तले भारी संख्या में वाहन देखे गए।
उन्होंने बताया कि “इतने बड़े काफिले के साथ रोड शो चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का गंभीर उल्लंघन है।” पुलिस ने कोचस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच जारी, सख्त कार्रवाई के संकेत
दोनों मामलों में संबंधित थानों ने जांच शुरू कर दी है। चुनाव आयोग ने पहले ही उम्मीदवारों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रचार के दौरान सरकारी सुरक्षा, वाहनों या सुविधाओं का दुरुपयोग सख्त प्रतिबंधित है।
यदि जांच में आरोप सही पाए गए, तो दोनों उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव आयोग की धारा 171H और IPC की धारा 188 के तहत कार्रवाई हो सकती है।