डिजिटल डेस्क, पटना।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जैसे-जैसे पहले चरण की वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, प्रदेश की सियासत का पारा तेजी से चढ़ रहा है। चुनाव प्रचार अपने चरम पर है और हर पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार पहुंचे, जहां उन्होंने नवादा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस दोनों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “आरजेडी के जंगलराज की पहचान सिर्फ कट्टा, क्रूरता, कटुता और भ्रष्टाचार थी। बिहार की जनता ने उस दौर को देखा है जब भय और हिंसा आम जीवन का हिस्सा बन गए थे। अब लोग विकास और स्थिरता चाहते हैं, न कि अपराध और अराजकता।”
“बिहार की जनता का अंकगणित अच्छा है”
नवादा की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
“बिहार की इस मिट्टी ने आर्यभट्ट जैसे महान गणितज्ञ दिए हैं। बिहार की जनता का अंकगणित और सामान्य ज्ञान दोनों ही कमाल के हैं। ये चारा घोटाले वाले सोचते हैं कि बिहार वालों को चरा जाएंगे, लेकिन बिहार की जनता उनकी रग-रग को पहचानती है।”
#WATCH नवादा (बिहार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,” छठ पूजा के समय हम प्रकृति और सूर्य देव की पूजा करते हैं। लेकिन आरजेडी और कांग्रेस के लोग छठी मैया की पूजा को ‘ड्रामा’ बताते हैं, छठी मैया का अपमान करते हैं। इन लोगों को सूर्य देव की शक्तियों का भी अंदाजा नहीं है। हमारी… pic.twitter.com/RECMI52WzX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2025
यह बयान उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर चारा घोटाले के संदर्भ में दिया। मोदी ने कहा कि “अब बिहार की जनता उन लोगों को कभी माफ नहीं करेगी जिन्होंने राज्य की गरिमा को भ्रष्टाचार और घोटालों से कलंकित किया।”
दोनों परिवारों में बाल नोचने की नौबत
पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी के रिश्तों पर तंज कसते हुए कहा,
“एक परिवार बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार है और दूसरा देश का। अब ये दोनों परिवार एक-दूसरे के बाल नोचने में लगे हैं। जंगलराज के युवराज को लगता है कि कांग्रेस के युवराज की यात्रा ने उन्हें ही पैदल कर दिया है। कांग्रेस ने तो मुख्यमंत्री पद के नाम पर भी हामी नहीं भरी, और आरजेडी ने बदले में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ ही उम्मीदवार उतार दिया।”
उन्होंने कहा कि “ये गठबंधन नहीं, बल्कि भ्रमजाल है — जिसमें बिहार की जनता अब नहीं फंसेगी।”
मोकामा हत्याकांड और अनंत सिंह की गिरफ्तारी से सियासत गर्म
इस बीच, मोकामा के दुलारचंद यादव हत्याकांड और अनंत सिंह की गिरफ्तारी ने भी राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। विपक्ष इस गिरफ्तारी को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रहा है, जबकि सत्तारूढ़ एनडीए का कहना है कि कानून अपना काम कर रहा है।
समाजवादी पार्टी ने अनंत सिंह को “न्याय दिलाने” का भरोसा दिया है, जिससे चुनावी समीकरणों में नई हलचल मच गई है।
मोदी ने एनडीए की उपलब्धियां गिनाईं
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में एनडीए सरकार की योजनाओं का भी उल्लेख किया — जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला गैस योजना, जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत। उन्होंने कहा कि “एनडीए ने गरीबों को घर, महिलाओं को सम्मान और युवाओं को अवसर दिया है। यही बिहार का नया चेहरा है — जो अब जंगलराज नहीं, जनकल्याण की राह पर है।”
पहला चरण 6 नवंबर को
गौरतलब है कि पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025 को होना है, जिसमें बिहार के कई जिलों की सीटों पर मतदान होगा। चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।
समाप्ति विचार
बिहार की सियासत इस वक्त “विकास बनाम परिवारवाद” के एजेंडे पर टिकी नजर आ रही है। एक ओर एनडीए खुद को स्थिर शासन का प्रतीक बता रहा है, वहीं विपक्ष ‘परिवर्तन’ के नाम पर जनसमर्थन जुटाने में लगा है।
मगर जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा — “बिहार की जनता का अंकगणित अच्छा है, वे जानते हैं किसका जोड़ सही है और किसका हिसाब गड़बड़ है।”