जरूर पढ़ें

Maharashtra Politics: Uddhav–Raj Thackeray की तीसरी मुलाकात से बढ़ी सियासी हलचल

Maharashtra Politics: Uddhav–Raj
Updated:

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में एक और बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला है। शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) अध्यक्ष राज ठाकरे की तीसरी मुलाकात ने राजनीतिक हलचल को और तेज़ कर दिया है।

यह मुलाकात राज ठाकरे के निवास पर हुई, जहां गणेशोत्सव के अवसर पर उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ पहुंचे। कई सालों बाद दोनों नेताओं को एक साथ देखकर सियासी गलियारों में चर्चा का बाज़ार गर्म हो गया है।

Maharashtra Politics: राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि इस दौरान सिर्फ धार्मिक औपचारिकताएं ही नहीं, बल्कि राजनीतिक समीकरणों पर भी बात हुई हो सकती है। खास बात यह है कि इस महीने यह दोनों नेताओं की तीसरी मुलाकात है। पहली मुलाकात 5 जुलाई को और दूसरी 27 जुलाई को हुई थी।

लगातार बढ़ती नज़दीकियों ने इस संभावना को मज़बूत किया है कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति में नए गठजोड़ और बड़े फैसले देखने को मिल सकते हैं। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि ठाकरे भाइयों की ये मुलाकातें महज़ औपचारिक हैं या किसी बड़े राजनीतिक तूफ़ान का संकेत

Also Read: Maratha Reservation News: मराठा आरक्षण पर मंत्री बावनकुळे का कांग्रेस पर हमला, ओबीसी आरक्षण से समझौता न करने का ऐलान

Aryan Ambastha

राष्ट्रभारत डॉट कॉम में लेखक एवं विचारक | वित्त और उभरती तकनीकों में गहरी रुचि | राजनीति एवं समसामयिक मुद्दों के विश्लेषक | कंटेंट क्रिएटर | नालंदा विश्वविद्यालय से स्नातक।

प्रौद्योगिकी, वित्त, राजनीति और समाज के आपसी संबंधों को समझने और व्याख्या करने का विशेष कौशल रखते हैं। जटिल विषयों को सरल, शोध-आधारित और संतुलित दृष्टिकोण के साथ पाठकों तक पहुँचाना इनकी पहचान है। संपर्क: aryan.ambastha@rashtrabharat.com