सुपौल की सियासत: क्या एनडीए बचा पाएगा अपना अभेद्य गढ़ या बदलेगा समीकरण?
सुपौल की सियासत: दो दशकों से एनडीए का दबदबा सुपौल जिले की राजनीति में एनडीए का वर्चस्व लगभग दो दशकों से कायम है। जिले की पांचों विधानसभा सीटें — सुपौल, निर्मली, पिपरा, त्रिवेणीगंज और छातापुर — वर्तमान में एनडीए के पास हैं।