काशीबुग्गा मंदिर हादसे में 9 की मौत, कई घायल
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा शहर में शनिवार को हुए मंदिर हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 8 महिलाएं और एक 12 वर्षीय बालक शामिल हैं। हादसा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में सुबह करीब 11:30 बजे हुआ, जब श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में पहुंची थी।
रेलिंग टूटने से मचा हड़कंप, नहीं था प्रशासनिक बंदोबस्त
श्रीकाकुलम के पुलिस अधीक्षक केवी महेश्वर रेड्डी ने बताया कि यह घटना वास्तव में भगदड़ नहीं, बल्कि लोहे की ग्रिल टूटने से हुआ हादसा थी। उन्होंने कहा—
“यह पूरी तरह से एक दुर्घटना थी। मंदिर निजी स्वामित्व वाला है और आयोजकों ने न तो पुलिस से अनुमति ली थी और न ही किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की थी।”
पुलिस के अनुसार, मंदिर की पहली मंजिल पर बने सीढ़ियों के पास की रेलिंग टूटने से श्रद्धालु करीब छह फीट की ऊँचाई से नीचे गिर गए। एक के ऊपर एक गिरने से लोगों की जान चली गई।
एकादशी और कार्तिक मास में उमड़ी थी भीड़
राज्य की गृह मंत्री वंगालपुडी अनिता ने बताया कि यह निजी मंदिर हर शनिवार को लगभग 1,500 से 2,000 श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। लेकिन इस बार एकादशी और कार्तिक मास के संयोग से भीड़ कई गुना बढ़ गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
उन्होंने कहा कि मृतकों में अधिकतर महिलाओं की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
पीएम मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिवारों को सहायता राशि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए एक्स (X) पर लिखा—
“श्रीकाकुलम के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हादसे से दुखी हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
अमित शाह और सीएम नायडू ने जताया दुख
गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना ने सभी को झकझोर दिया है।
वहीं, मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने एक्स पर लिखा—
“काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर हादसे से अत्यंत व्यथित हूं। भक्तों की मौत बेहद दुखद है। मैंने अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज और राहत कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए हैं।”
जांच के आदेश और राहत कार्य जारी
जिला कलेक्टर स्वप्निल दिनकर पुंडकर ने बताया कि राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं और घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रशासन ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में कराया जा रहा है।