जरूर पढ़ें

Bihar Elections: अमित शाह बोले – “पांच साल में बिहार को बाढ़ मुक्त बनाएंगे”, सीतामढ़ी की सभा में विपक्ष पर साधा निशाना

Bihar Election 2025: अमित शाह बोले – पांच साल में बाढ़ मुक्त बनाएंगे बिहार, सीतामढ़ी की सभा में विपक्ष पर हमला
Bihar Election 2025: अमित शाह बोले – पांच साल में बाढ़ मुक्त बनाएंगे बिहार, सीतामढ़ी की सभा में विपक्ष पर हमला (File Photo)
Updated:

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रचार अभियान अपने चरम पर है। सीतामढ़ी जिले के बेलसंड में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में बिहार को बाढ़ मुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने औद्योगिक विकास, रोजगार और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान किया और विपक्ष पर तीखे प्रहार किए।


सीतामढ़ी में अमित शाह का ऐलान – “बाढ़ मुक्त बिहार हमारी प्राथमिकता”

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से पहले सीतामढ़ी में बीजेपी की बड़ी जनसभा हुई, जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तीखे प्रहार करते हुए विकास का रोडमैप प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि “मोदी जी के नेतृत्व में बिहार को बाढ़ की त्रासदी से मुक्त करने के लिए आयोग बनाया जाएगा। आने वाले पांच सालों में बाढ़ नियंत्रण की ठोस व्यवस्था की जाएगी।”

उन्होंने यह भी बताया कि “11 हजार करोड़ रुपए की परियोजना के तहत बाढ़ से निपटने के लिए कार्य प्रारंभ हो चुका है। हमारा लक्ष्य है कि बिहार को प्राकृतिक आपदाओं से मुक्त कर औद्योगिक विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाया जाए।”


औद्योगिक पार्क और रोजगार सृजन की घोषणा

शाह ने बताया कि सीतामढ़ी के बेलसंड क्षेत्र में 505 एकड़ भूमि पर एक औद्योगिक पार्क विकसित किया जा रहा है, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि “इस क्षेत्र के युवा अब नौकरी के लिए बाहर नहीं जाएंगे, बल्कि बिहार में ही उद्योगों के माध्यम से उन्हें नए अवसर प्राप्त होंगे।”

इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि बेलसंड में 24 स्वतंत्रता सेनानियों का स्मारक भी बनाया जाएगा, जो देशभक्ति और बलिदान की भावना को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाएगा।


विपक्ष पर तीखा वार: “राहुल बाबा ने छठ मां का अपमान किया”

अमित शाह ने अपने भाषण में विपक्षी दलों पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि “मोदी जी का अपमान करते-करते राहुल बाबा ने छठ माता का भी अपमान कर दिया है, जिसे बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी।”

उन्होंने आगे कहा, “पहले पाकिस्तान के आतंकी भारत में घुस आते थे, लेकिन कांग्रेस की सरकारें जवाब नहीं देती थीं। मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पहलगाम हमले का बदला लिया। अब पाकिस्तान से अगर गोली चलेगी तो जवाब गोले से दिया जाएगा, और वह गोला बिहार में बनेगा क्योंकि यहां डिफेंस कॉरिडोर बनने जा रहा है।”


“बटन इतनी जोर से दबाना कि करंट इटली तक पहुंचे”

अपने भाषण के अंत में शाह ने जोश भरे अंदाज़ में कहा, “इस बार वोटिंग के दिन बटन इतनी जोर से दबाना कि बटन यहां दबे और उसका करंट इटली तक पहुंचे।”
यह कहते ही सभा स्थल पर मौजूद भीड़ ने ज़ोरदार नारे लगाए।


कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर निशाना

अमित शाह ने कहा कि “कांग्रेस और आरजेडी की राजनीति बिहार को फिर से पीछे ले जाएगी। इनकी राजनीति जातिवाद और तुष्टिकरण पर टिकी है, जबकि भाजपा विकास और राष्ट्रहित की राजनीति करती है।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि “नीतीश कुमार और महागठबंधन के नेता आज जनता के मुद्दों पर नहीं, बल्कि व्यक्तिगत आरोपों पर उतर आए हैं। लेकिन बिहार की जनता विकास चाहती है, न कि वादों की राजनीति।”


बिहार चुनाव में माहौल गर्म

बिहार चुनाव के इस चरण में राजनीतिक गतिविधियां चरम पर हैं। अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव और मल्लिकार्जुन खरगे जैसे नेता लगातार रैलियां कर रहे हैं।
पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की 11 नवंबर को होगी। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

सीतामढ़ी की इस सभा के बाद माना जा रहा है कि भाजपा ने उत्तर बिहार के इलाकों में अपनी पकड़ मज़बूत करने की कोशिश की है।


Rashtra Bharat
Rashtra Bharat पर पढ़ें ताज़ा खेल, राजनीति, विश्व, मनोरंजन, धर्म और बिज़नेस की अपडेटेड हिंदी खबरें।

Aryan Ambastha

राष्ट्रभारत डॉट कॉम में लेखक एवं विचारक | वित्त और उभरती तकनीकों में गहरी रुचि | राजनीति एवं समसामयिक मुद्दों के विश्लेषक | कंटेंट क्रिएटर | नालंदा विश्वविद्यालय से स्नातक।

प्रौद्योगिकी, वित्त, राजनीति और समाज के आपसी संबंधों को समझने और व्याख्या करने का विशेष कौशल रखते हैं। जटिल विषयों को सरल, शोध-आधारित और संतुलित दृष्टिकोण के साथ पाठकों तक पहुँचाना इनकी पहचान है। संपर्क: aryan.ambastha@rashtrabharat.com