मोकामा में जश्न की तैयारी, अनंत सिंह ने दिया भव्य भोज का न्योता
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले ही जश्न का माहौल बन गया है। मोकामा से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रत्याशी अनंत सिंह ने अपनी संभावित जीत को लेकर 20 हजार लोगों के लिए भव्य भोज की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी 501 किलो लड्डू बांटने की घोषणा कर दी है। दोनों ही दलों के समर्थक जीत के उल्लास में डूबे नजर आ रहे हैं।
दावत के लिए खास इंतज़ाम
अनंत सिंह के सरकारी आवास पर टेंट और रसोई की तैयारी जोरों पर है। कारीगर दिन-रात लगकर व्यंजन तैयार करने में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि भोज के लिए दो सौ क्विंटल दूध, डेढ़ क्विंटल खोवा, और सैकड़ों किलो सब्जियां मंगाई गई हैं।
भोज के मेन्यू में पूड़ी, पुलाव, दाल, गोभी, आलू-मटर और बैंगन बड़ी जैसी पारंपरिक व्यंजन शामिल होंगे। करीब 20 हजार लोगों को भोजन परोसने की तैयारी चल रही है।
मिठाई कारोबार में बढ़ी रौनक
बिहार में मतगणना से पहले ही मिठाई दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है। मिठाई कारोबारी अरुण कुमार ने बताया कि चुनावी जश्न के लिए इस बार सबसे अधिक लड्डू की मांग हुई है। मोतीचूर, बूंदी और बेसन के लड्डुओं के ऑर्डर लगातार बढ़ रहे हैं।
मिठाई कारोबारी प्रदीप चौरसिया ने कहा कि चुनाव नतीजों के बाद स्थानीय नेता और समर्थक दस-बीस किलो मिठाई खरीदते हैं। इस बार पहले से ही मिठाई की बुकिंग कराई जा रही है।
बाजार में बढ़ी मांग, बढ़े दाम
वर्तमान में बूंदी का लड्डू 680 रुपये किलो और बेसन का लड्डू 640 रुपये किलो की दर से बिक रहा है। बाजार में मिठाइयों की खपत इतनी बढ़ी है कि दुकानदार अतिरिक्त मजदूर लगा रहे हैं। अनुमान है कि सिर्फ पटना में ही मतगणना के दिन 10 टन से ज्यादा लड्डू बांटे जाएंगे।
सिर्फ लड्डू ही नहीं, बर्फी और रसकदम की भी धूम
शहर के कई प्रमुख दुकानदारों ने बताया कि इस बार काजू बर्फी, चंद्रकला और रसकदम की भी मांग खूब बढ़ी है। मिठाई कारोबारी विशाल रहूजा ने बताया कि मतगणना के दो घंटे पहले से ही ग्राहकों की भीड़ दुकानों पर बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि “इस बार हमने छेना, चंद्रकला, गुजिया और रसकदम जैसी मिठाइयों का अतिरिक्त स्टॉक तैयार रखा है।”
भाजपा का लड्डू वितरण कार्यक्रम
दूसरी ओर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी एनडीए की संभावित जीत को लेकर खास तैयारी की है। पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णा सिंह कल्लू ने बताया कि 14 नवंबर को मतगणना के दिन पूरे पटना में 501 किलो लड्डू बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि “एनडीए की जीत तय है, और उसी दिन पूरे शहर में जश्न का माहौल होगा।”
मतगणना से पहले उत्सव का माहौल
चुनावी परिणाम चाहे जो भी आएं, लेकिन बिहार की सियासत में जश्न की परंपरा हर बार नजर आती है। इस बार भी मोकामा से लेकर पटना तक उल्लास का माहौल है। समर्थक बैंड-बाजा के साथ नाच-गाने की तैयारी में जुटे हैं। मिठाई की दुकानों से लेकर होटलों तक हर जगह रौनक छाई है।|