Patna/Vaishali:
Tejashwi Yadav Rally Video: बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। महुआ (वैशाली) में आयोजित Tejashwi Yadav Rally का एक कथित वीडियो सोशल Media पर तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया।
भाजपा का तीखा हमला
वीडियो वायरल होते ही BJP Leaders ने महागठबंधन और तेजस्वी यादव पर सीधा वार किया।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री Nityanand Rai ने इसे “शर्मनाक” बताते हुए कहा —
“तेजस्वी के सामने उनके गुंडों ने प्रधानमंत्री और उनकी माता जी का अपमान कर बड़ा पाप किया है। तेजस्वी कंस की तरह नाश को आमंत्रित कर रहे हैं, कालिया नाग की तरह विष उगल रहे हैं। मैं उन्हें अधर्मी कहकर धिक्कारता हूं।”
उपमुख्यमंत्री Samrat Choudhary ने भी इस वीडियो को साझा कर तेजस्वी यादव पर हमला बोला और इसे “गाली वाली राजनीति” करार दिया।
आरजेडी की सफाई
वहीं आरजेडी खेमे ने इन आरोपों को पूरी तरह नकार दिया।
महुआ से आरजेडी विधायक Mukesh Roshan ने कहा कि तेजस्वी यादव की सभा में किसी ने अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया। वायरल वीडियो को उन्होंने “फर्जी” करार दिया।
क्या है मामला?
बिहार अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव मंच पर भाषण दे रहे थे। इसी बीच की एक रिकॉर्डिंग सामने आई, जिसमें कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्द सुनाई देते हैं।
BJP Leaders का कहना है कि यह जनता और प्रधानमंत्री का अपमान है और तेजस्वी को इसका जवाब देना होगा।
सियासी गर्मी
वीडियो सामने आते ही बिहार की सियासत और भी गरम हो गई है। भाजपा का साफ कहना है कि प्रधानमंत्री की माँ का बार-बार अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जनता चुनाव में इसका करारा जवाब देगी।