भाजपा शासन में अपराधियों को संरक्षण: कांग्रेस का गंभीर आरोप
रायपुर, 06 अक्टूबर 2025 – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राज्य में दुष्कर्मियों, भू-माफियाओं और अपराधियों को सीधा राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।
उन्होंने आरोप लगाया कि खरोरा क्षेत्र में हुई दुष्कर्म की घटना में भाजपा महामंत्री के रिश्तेदार आरोपी को न केवल गिरफ्तार किया गया बल्कि राजनीतिक दबाव में थाने से फरार करा दिया गया।
एफआईआर के बाद भी आरोपी फरार, पीड़िता भटक रही न्याय के लिए
सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि 30 सितंबर 2025 को खरोरा थाने में बीएनएसएस की धारा 173 (पूर्व में आईपीसी 376 और 506) के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था।
आरोपी की गिरफ्तारी 1 अक्टूबर को की गई, लेकिन कुछ ही घंटों में भाजपा नेताओं के संरक्षण में उसे थाने से फरार करा दिया गया।
पीड़िता के अनुसार, 2021 से लेकर पिछले एक माह तक आरोपी लगातार उसे धमकाकर शारीरिक शोषण करता रहा।
एफआईआर दर्ज हुए एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी न तो आरोपी को दोबारा गिरफ्तार किया गया है और न ही पीड़िता को न्याय मिला है।
वर्मा ने कहा, “सरकार के संरक्षण के चलते ही अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं। प्रदेश में औसतन 8 दुष्कर्म प्रतिदिन हो रहे हैं और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हुई है।”
सत्ता के अहंकार में अंधी भाजपा: कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के नेता सत्ता के नशे में इस हद तक चूर हैं कि वे बहन-बेटियों से मारपीट तक करने और खुलेआम बलात्कार की धमकी देने से नहीं हिचकिचा रहे।
उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में आरोपी के परिजनों और भाजपा महामंत्री ने तिल्दा नेवरा के एक गैरेज में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया।
“ट्रेलर को आग के हवाले कर दिया गया, जनता ने प्रदर्शन भी किया, परंतु सरकार ने पूरे मामले को सत्ता के दबाव में रफा-दफा कर दिया।”
भाजपा युवा मोर्चा नेता पर नाबालिक से आरोप
सुरेंद्र वर्मा ने आगे कहा कि हाल ही में भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष पर भी एक नाबालिक बच्ची ने गंभीर आरोप लगाए, लेकिन सरकार ने उस पर भी पर्दा डाल दिया।
उन्होंने कहा, “जब सरकार खुद अपराधियों को ढाल बन जाए, तो पीड़ित किससे न्याय की उम्मीद रखे?”
भू-माफिया के आगे झुकी सरकार
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की पूरी सरकार और भाजपा संगठन एक भू-माफिया के आगे झुके हुए हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में जंगलराज की स्थिति बन चुकी है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है, और पुलिस राजनीतिक दबाव में निष्प्रभावी हो चुकी है।
वर्मा ने कहा, “भ्रष्टाचार और अपराध का ऐसा गठजोड़ शायद ही किसी राज्य में देखने को मिले। सरकार यह स्पष्ट करे कि दुष्कर्मियों को संरक्षण देना उसकी मजबूरी है या नीति?”
उन्होंने कहा कि पीड़िता को ही प्रताड़ित किया जा रहा है, उसे धमकियां दी जा रही हैं, और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
“क्या यही मोदी की गारंटी और साय का सुशासन है?”
सुरेंद्र वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर निशाना साधते हुए कहा, “क्या यही मोदी की गारंटी और साय का सुशासन है?
जहां बेटियाँ असुरक्षित हैं, आरोपी थाने से फरार हो जाते हैं, और भू-माफिया के आगे पूरा तंत्र झुक जाता है।”
उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को राज्यव्यापी आंदोलन के रूप में उठाएगी और पीड़ित महिला को न्याय दिलाने तक संघर्ष जारी रखेगी।