दिल्ली धमाका जांच का दायरा बढ़ा, लखनऊ में एटीएस की कार्रवाई
दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए कार विस्फोट के बाद जांच एजेंसियों की टीम अब उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई है। लखनऊ में मंगलवार को उत्तर प्रदेश एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक डॉक्टर के घर पर छापा मारा। यह डॉक्टर आतंकी मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड बताई जा रही हैं।
मुत्तकीपुर स्थित डॉक्टर के घर छापेमारी
एटीएस की टीम ने लखनऊ के मड़ियांव इलाके में आईआईएम रोड, मुत्तकीपुर स्थित डॉक्टर शाहीन शाहिद के पुस्तैनी घर की तलाशी ली। सूत्रों के अनुसार, घर से कई संदिग्ध दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए हैं। टीम ने डॉक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि यह छापा दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े आतंकी नेटवर्क की कड़ी पकड़ने के लिए डाला गया।
दिल्ली ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट
लाल किले के पास सोमवार शाम एक आई-20 कार में हुए विस्फोट ने पूरे देश की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। इस धमाके में आठ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हैं। एनआईए और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पहले ही जांच में जुटी है। अब जांच का फोकस आतंकी फंडिंग और नेटवर्क के लिंक पर केंद्रित हो गया है।
फरीदाबाद और सहारनपुर कनेक्शन
इस मामले की जड़ें हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक जुड़ी बताई जा रही हैं। फरीदाबाद में बीते दिनों गिरफ्तार किए गए आतंकी डॉ. मुजम्मिल के मॉड्यूल से ही लखनऊ का यह कनेक्शन निकला है। शाहीन शाहिद, जो मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड बताई जा रही हैं, को फरीदाबाद पुलिस ने एक दिन पहले गिरफ्तार किया था।
वहीं सहारनपुर में कुछ दिन पहले गिरफ्तार डॉ. आदिल ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए थे। उसी की निशानदेही पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मुजम्मिल को पकड़ा और फिर दिल्ली धमाके में इस्तेमाल कार के रजिस्ट्रेशन से शाहीन का नाम सामने आया।
कार डॉक्टर शाहीन के नाम पर रजिस्टर्ड
जांच में यह खुलासा हुआ है कि लाल किला धमाके में इस्तेमाल की गई आई-20 कार डॉक्टर शाहीन शाहिद के नाम पर पंजीकृत थी। फरीदाबाद पुलिस ने यह जानकारी मिलने के बाद लखनऊ में एटीएस को सतर्क किया, जिसके बाद मंगलवार सुबह संयुक्त छापेमारी की गई।
आतंकी मॉड्यूल की जाँच तेज
सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि शाहीन को इस पूरे नेटवर्क की जानकारी कितनी थी और उसने मुजम्मिल की किस हद तक मदद की। सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि क्या शाहीन के बैंक खातों से किसी संदिग्ध ट्रांजेक्शन का संबंध इस मॉड्यूल से है।
महिला डॉक्टर से पूछताछ जारी
डॉ. शाहीन शाहिद से पूछताछ के दौरान कई तकनीकी सवाल किए जा रहे हैं। टीम यह भी जानना चाहती है कि विस्फोटक सामग्री की खरीद या ट्रांसपोर्टेशन में उनका कोई अप्रत्यक्ष सहयोग तो नहीं था। अभी तक एटीएस ने इस बारे में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस कार्रवाई के पीछे बड़े आतंकी नेटवर्क की कड़ियां हैं।
एजेंसियों का समन्वय और सुरक्षा कड़ी
दिल्ली ब्लास्ट के बाद गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों की एटीएस यूनिट्स को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस, दिल्ली पुलिस, एनआईए और यूपी एटीएस मिलकर इस केस की परतें खोल रही हैं। लखनऊ, फरीदाबाद और सहारनपुर तीनों स्थानों से मिली जानकारी के आधार पर अब अंतरराज्यीय मॉड्यूल की जांच की जा रही है।