Encounter in Jharkhand: झारखंड में TSPC उग्रवादियों से मुठभेड़ में 2 सुरक्षाकर्मी शहीद, एक घायल

jharkhand Encounter Police TSPC Militants Palamu
पलामू के केदल में मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन चलाते सुरक्षा बलों के जवान.
सितम्बर 5, 2025

विषयसूची

Encounter in Jharkhand: झारखंड के पलामू जिले में बुधवार देर रात प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के के सदस्यों के साथ मुठभेड़ में 2 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये। एक अन्य सुरक्षाकर्मी मुठभेड़ में घायल भी हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

केदल इलाके में आधी रात को हुई मुठभेड़

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पलामू (Palamu News) के मनातू पुलिस थाना क्षेत्र के केदल इलाके में बुधवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे सुरक्षाबलों और प्रतिबंधित ‘तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति’ (टीएसपीसी) के सदस्यों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी।

Encounter in Jharkhand: मुठभेड़ में 2 सुरक्षाकर्मियों की मौत, 1 घायल

पलामू के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) नौशाद आलम ने बताया, ‘मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’

कांस्टेबल संतन मेहता और सुनील राम हुए शहीद

मृतक सुरक्षाकर्मियों की पहचान कांस्टेबल संतन मेहता और कांस्टेबल सुनील राम के रूप में की गयी है। आलम ने बताया कि अभी यह नहीं पता चला है कि मुठभेड़ (Encounter) में कितने नक्सली हताहत हुए।

Also Explore Trending Web Stories

टीएसपीसी कमांडर की मौजूदगी की सूचना पर शुरू हुआ था अभियान

पलामू की पुलिस अधीक्षक (एसपी) आर रमेशन ने बताया कि केदल गांव में टीएसपीसी कमांडर शशिकांत गंझू और उसके दल की मौजूदगी की सूचना के आधार पर अभियान शुरू किया गया।

Also Read : GST Rejig: जीएसटी दरों में बदलाव के प्रस्ताव को मंत्रिसमूह की मंजूरी, राजस्व को लेकर विपक्ष शासित राज्य ‘आशंकित’

Also Read : EPS-95 Pension Scheme: ईपीएस-95 के तहत आधा से अधिक पेंशनभोगी को 1,500 रुपए से भी कम पेंशन

Also Read : Success Story of PVTG Girl: झारखंड पुलिस ने जेपीएससी पास करने वाली पहाड़िया बेटी को किया सम्मानित

Also Read : Jharkhand Municipal Elections: पिछड़ा वर्ग आयोग ने आरक्षण संबंधी ‘ट्रिपल टेस्ट’ प्रक्रिया पूरी की, निकाय चुनाव का रास्ता साफ

एसपी बोलीं- सुरक्षा बलों को देखते ही उग्रवादियों ने कर दी फायरिंग

उन्होंने बताया, ‘जैसे ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंची, टीएसपीसी सदस्यों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी। मुठभेड़ (Encounter in Jharkhand) में 3 सुरक्षाकर्मी गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें तुरंत मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया और घायल पुलिसकर्मी का इलाज किया जा रहा है।’

शशिकांत गंझू पर घोषित है 10 लाख रुपए का इनाम

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सली मौके से फरार हो गए, जिसके बाद तलाश अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि शशिकांत के सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम है। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दो कर्मियों की मौत पर दुख व्यक्त किया।

राज्यपाल ने 2 जवानों की मौत पर शोक व्यक्त किया

राज्यपाल संतोष गंगवार ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘पलामू में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में वीर जवान संतन कुमार मेहता व सुनील राम के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं दोनों वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं तथा घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।’

Also Read : Naxal News Jharkhand: महिला नक्सली का शारीरिक शोषण करते हैं माओवादियों के शीर्ष नेता, झारखंड से गिरफ्तार 2 नक्सलियों का खुलासा

Also Read : ADR Report: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत देश में 40 फीसदी मुख्यमंत्रियों पर आपराधिक केस

Also Read : Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान पर कुदरत का कहर, शक्तिशाली भूकंप से 610 मरे, 1300 घायल

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा- जवानों की शहादत अत्यंत दुखद

सोरेन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘पलामू के मनातू क्षेत्र के केदला जंगल में एक विशेष अभियान के दौरान दो पुलिस कर्मियों, संतन मेहता जी और सुनील राम जी की शहादत अत्यंत दुखद है। मरांग बुरु (आदिवासियों के देवता) दिवंगत वीर शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके शोकाकुल परिवारों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’

सीएम ने घायल पुलिसकर्मी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

उन्होंने कहा कि घायल पुलिसकर्मी का उपचार हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं घायल पुलिसकर्मी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

सीनियर ऑफिसर्स ने पलामू जाकर शहीदों को दी श्रदांजलि

इस बीच, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिरीक्षक (आईजी) साकेत कुमार सिंह, आईजी (ऑपरेशन) माइकल राज एस, आईजी अनूप बिरथरे और एसपी (ऑपरेशन) अमित रेणु ने पलामू का दौरा किया और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।

Also Read : Modi Xi Meeting: टैरिफ वॉर से मुकाबले को तैयार भारत और चीन, मोदी-शी चिनफिंग ने लिया संकल्प

Also Read: Success Story: लखपति बन रहीं गांव की आदिवासी महिलाएं, और 30 हजार महिलाओं को जोड़ा जायेगा

आईजी ऑपरेशन बोले- उग्रवादियों को बख्शा नहीं जाएगा

आईजी (ऑपरेशन) माइकल राज एस ने संवाददाताओं से कहा, ‘झारखंड पुलिस इस घटना (Encounter) का बदला लेगी। बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। उग्रवादियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।’

माइकल बोले- शशिकांत ने दस्ते के साथ सरेंडर नहीं किया, तो परिणाम भुगतना होगा

आईजी ऑपरेशन ने कहा कि झारखंड पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है कि शेष नक्सली आत्मसमर्पण कर दें। माइकल ने कहा, ‘यदि शशिकांत और उसका दस्ता जल्द ही आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे।’

Navin Rai

Author & Editor at Rashtra Bharat. Passionate about storytelling, news, and culture. Studied Arts at Calcutta University. Proudly from Kolkata, blending heritage with modern perspectives in journalism.