Hemant Soren News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को 130वें संविधान संशोधन विधेयक को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की और आरोप लगाया कि सरकार देश को ‘कमजोर और विभाजित’ करने वाले कदम उठा रही है।
देश का विकास भाजपा नेताओं के भाषणों तक सीमित
हेमंत सोरेन ने कहा कि देश को मजबूत बनाने और इसके विकास से जुड़े मुद्दे भाजपा नेताओं के भाषणों तक ही सीमित हैं।
एसआईआर का असर लोग देख सकते हैं – हेमंत सोरेन
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा, ‘सभी गवाह हैं कि किस तरह के संविधान संशोधन हो रहे हैं। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर भी काम चल रहा है। लोग उनके फैसलों का असर देख सकते हैं. वे (केंद्र सरकार) देश को कमजोर और विभाजित करने वाले कदमों पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं।’
Also Read: TATA Steel Salary: टाटा स्टील में साल में एक करोड़ से अधिक सैलरी वाले 283 लोग
Also Read: Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की याचिका पर चाईबासा कोर्ट में सुनवाई टली
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान असेंबली के बाहर सीएम सोरेन ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि देश को मजबूत बनाने और इसके विकास की बातें सिर्फ भाजपा नेताओं के भाषणों तक ही सीमित हैं।’
इंडिया गठबंधन सरकार ने किया प्रदर्शन
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस समेत ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने सोमवार सुबह राज्य विधानसभा के बाहर बिहार में एसआईआर और 130वें संविधान संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस विधेयक में प्रावधान है कि यदि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री 30 दिन या उससे अधिक समय तक जेल में रहते हैं तो वे पद पर बने नहीं रह सकेंगे।
देश को केंद्र के कुकृत्यों से अवगत कराना जरूरी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की सराहना करते हुए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि देश को ‘केंद्र सरकार के कुकृत्यों’ से अवगत कराना जरूरी है।
जनता की अदालत देश की सबसे बड़ी अदालत
उन्होंने कहा, ‘हम जनता द्वारा चुने गए हैं, इसलिए उन्हीं के पास जाना बेहतर रास्ता है। जनता की अदालत देश की सबसे बड़ी अदालत है।’
Also Read : ADR Report: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत देश में 40 फीसदी मुख्यमंत्रियों पर आपराधिक केस
Also Read: EPS-95 Pension Scheme: ईपीएस-95 के तहत आधा से अधिक पेंशनभोगी को 1,500 रुपए से भी कम पेंशन
Also Read: Unique Baby Names: अपनी प्यारी सी जान के लिए चुनें नए और स्पेशल नाम
Also Read: Success Story of PVTG Girl: झारखंड पुलिस ने जेपीएससी पास करने वाली पहाड़िया बेटी को किया सम्मानित