बिहारशरीफ में झारखंड के मंत्री का बड़ा बयान
नालंदा के बिहारशरीफ में शनिवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बिहार की कानून व्यवस्था पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “बिहार में अब जंगल राज नहीं, बल्कि राक्षस राज” चल रहा है।
“लालू राज से भी बदतर स्थिति”
इरफान अंसारी ने कहा कि पहले लालू प्रसाद यादव के शासनकाल को लेकर विपक्ष ‘जंगल राज’ कहता था, लेकिन आज की स्थिति उससे भी बदतर है।
“अब तो हालात इतने खराब हैं कि लोग खुलेआम हत्या कर रहे हैं। न कानून का डर है, न सरकार का,”
उन्होंने कहा।
बिहार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।
“हर दिन हत्या, लूट, बलात्कार की खबरें आ रही हैं। ये जंगल राज नहीं, राक्षस राज है,”
अंसारी ने कहा।
उमेर खान के समर्थन में पहुंचे बिहारशरीफ
इरफान अंसारी बिहारशरीफ में कांग्रेस उम्मीदवार उमेर खान के समर्थन में पहुंचे थे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहारशरीफ से उमेर खान की जीत तय है और पूरे बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
महागठबंधन की जीत का दावा
उन्होंने कहा कि जनता इस बार बदलाव के मूड में है और बीजेपी-जेडीयू गठबंधन से नाराज है।
“बिहार में नई सुबह आने वाली है। महागठबंधन की जीत तय है,”
उन्होंने कहा।
इरफान अंसारी के इस बयान ने बिहार की सियासत में नया तड़का लगा दिया है। जहां एक ओर उन्होंने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उम्मीदवार उमेर खान के लिए खुलकर समर्थन जताया।
बाइट:
“बिहार में अब जंगल राज नहीं, राक्षस राज चल रहा है। लोग किसी से डरते नहीं, खुलेआम हत्या हो रही है।”
— इरफान अंसारी, स्वास्थ्य मंत्री झारखंड