Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है। पलामू में 5 लाख के इनामी टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के उग्रवादी को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद अब हजारीबाग जिले में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 3 माओवादयों को मार गिराया. इनमें से एक पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पंतित्री जंगल में सुबह 6 बजे हुई मुठभेड़
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोरहर थाना क्षेत्र के पंतित्री जंगल में सुबह करीब 6 बजे प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सहदेव सोरेन के दस्ते और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
केंद्रीय समिति का सदस्य था सहदेव उर्फ प्रवेश
झारखंड पुलिस के महानिरीक्षक (ऑपरेशन) और प्रवक्ता माइकल राज एस ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान एक करोड़ रुपये के इनामी माओवादी सहदेव सोरेन और दो अन्य माओवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सहदेव उर्फ प्रवेश प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय समिति का सदस्य था।
Also Read : झारखंड में सुरक्षा बलों ने 5 लाख के इनामी TSPC के स्वयंभू कमांडर को मुठभेड़ में मार गिराया
Also Read : चारा घोटाला का पर्दाफाश करने वाले 1985 बैच के आईएएस अमित खरे उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के सचिव बने
Also Read : दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस महामंत्री एनएल कुमार ने की प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस में बदलाव की मांग
Also Read : नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री सुशीला कार्की का वाराणसी से है गहरा नाता
Also Read : ADR Report: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत देश में 40 फीसदी मुख्यमंत्रियों पर आपराधिक केस
रघुनाथ पर 25 लाख और बीरसेन पर 10 लाख का था इनाम
उन्होंने बताया कि अभियान (Jharkhand Naxal Encounter) में मारे गए दो अन्य लोगों की पहचान रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल और बीरसेन गंझू के रूप में हुई है। आईजी (ऑपरेशन) ने कहा, ‘रघुनाथ संगठन का विशेष क्षेत्र समिति सदस्य था और उस पर 25 लाख रुपये का इनाम था, जबकि गंझू क्षेत्रीय समिति का सदस्य था और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था।’
Jharkhand Naxal Encounter: बोकारो और गिरिडीह सीमा पर जंगल में हुई मुठभेड़
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में कई हथियार बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि एक खुफिया रिपोर्ट के आधार पर कोबरा, हजारीबाग और गिरिडीह पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर बोकारो और गिरिडीह जिलों की सीमा पर स्थित पंतित्री जंगल में एक संयुक्त अभियान चलाया गया।
सुरक्षा बलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जैसे ही संयुक्त बल जंगल में पहुंचा, माओवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। गोलीबारी के दौरान 3 माओवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान अभी जारी है। पिछले 2 दिन में झारखंड में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच यह दूसरी मुठभेड़ (Jharkhand Naxal Encounter) है।
Also Read : Nagpur ATS Action: कांपटी से दो संदिग्ध हिरासत में, Pakistan Connection की जांच तेज
Also Read : Maharashtra-Iowa Agreement: कृषि, हेल्थ, एजुकेशन और Renewable Energy में नए अवसर
Also Read: Birsa Munda: सरदार पटेल और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के लिए समितियों का गठन
5 लाख का इनामी तूफान जी रविवार को मारा गया
रविवार को प्रतिबंधित उग्रवादी समूह तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) का स्वयंभू उप-जोनल कमांडर मुखदेव यादव (40) उर्फ तूफान जी झारखंड के पलामू जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। उस पर 5 लाख रुपये का इनाम था।
माननीय केंद्रीय गृह मंत्री @AmitShah जी का हार्दिक आभार, जिन्होंने कोबरा और झारखंड पुलिस द्वारा चलाए गए सफल अभियान की सराहना की, जिसमें तीन दुर्दांत नक्सली ढ़ेर हुए।#CRPF भारतवर्ष से नक्सलवाद के नामोनिशान मिटाने को पूर्णतः प्रतिबद्ध है। 🇮🇳#NationFirst@HMOIndia@PIBHomeAffairs… https://t.co/OWgpqceKGs
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) September 15, 2025
सीआरपीएफ ने ट्वीट कर दी मुठभेड़ में मिली सफलता की जानकारी
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सोमवार को सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को मिली सफलता की जानकारी साझा की। सीआरपीएफ के एक्स हैंडल से लिखा गया- झारखंड में बहुत बड़ी सफलता. चूना पाथर ओपी क्षेत्र में जमकर गोलीबारी (Jharkhand Naxal Encounter) हुई. 209 कोबरा, सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के बहादुर जवानों ने 3 शीर्ष नक्सली कमांडरों को हजारीबाग के करांडो में मार गिराया। इसमें सेंट्रल कमेटी के सदस्य सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश पर 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था।
गृह मंत्री ने जवानों को दी शुभकामनाएं
गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों का सफाया करने वाले बहादुर जवानों को शुभकामनाएं दीं हैं। अमित शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा- आज झारखंड के हजारीबाग में CRPF की कोबरा बटालियन और राज्य पुलिस की ज्वाइंट टीम को एंटी नक्सल ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है। इस अभियान में 1 करोड़ का इनामी कुख्यात नक्सली कमांडर सीसीएम सहदेव सोरेन उर्फ परवेश को मार गिराया गया।
अमित शाह ने कहा – जल्द नक्सलवाद से मुक्त होगा पूरा देश
अमित शाह ने कहा कि सेंट्रल कमेटी के सदस्य के अलावा 2 अन्य इनामी नक्सलियों- रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल और बिरसेन गंझू उर्फ रामखेलावन को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया। इस ऑपरेशन के बाद उत्तरी झारखंड के बोकारो क्षेत्र से नक्सलवाद पूरी तरह से समाप्त हो गया है. जल्द ही पूरा देश नक्सलवाद की समस्या से मुक्त होगा।