Lightning in Jharkhand: झारखंड में बृहस्पतिवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 3 छात्राओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
राज्य की राजधानी से लगभग 50 किलोमीटर दूर नरकोपी थाने के अंतर्गत होंडपीरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने (Lightning in Jharkhand) से तीन छात्राओं की मौत हो गई। ये छात्राएं स्कूल से घर लौट रहीं थीं।
नरकोपी थाना प्रभारी नागेश्वर साहू ने बताया कि पांच से 12 साल की उम्र की ये छात्राएं अपराह्न करीब तीन बजे होंडपीरी के सरकारी स्कूल से घर लौट रहीं थीं।
Also Read : उपराष्ट्रपति चुनाव : राधाकृष्णन और रेड्डी में 9 सितंबर को होगा मुकाबला
उसी दौरान वज्रपात (Lightning in Jharkhand) हुआ और 3 लड़कियों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान परी उरांव (5), अंजलिका कुजूर (7) और बासमती उरांव (12) के रूप में की गई।
साहू ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सरकारी प्रावधानों के अनुसार चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
Lightning in Jharkhand: चैनपुर के बहेरा गांव में किसान की वज्रपात से मौत
पुलिस ने बताया कि दूसरी घटना पलामू जिले में चैनपुर क्षेत्र के बहेरा गांव में हुई। चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि यहां आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान लव कुमार चौधरी (38), की मौत हो गई। घटना के समय वह खेत में काम कर रहा था।