Lon Varratu : छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के दो अलग-अलग जिलों में 55.50 लाख रुपये के इनामी 21 नक्सलियों समेत 29 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस्तर क्षेत्र के दंतेवाड़ा जिले में 25,50,00 रुपये के इनामी 13 नक्सलियों समेत 21 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं क्षेत्र के नारायणपुर जिले में 30 लाख रुपये के इनामी आठ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में कंपनी नंबर एक के सदस्य केये उर्फ केशा लेकाम (24) समेत 21 नक्सलियों ने बुधवार को सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि केशा लेकाम के सिर पर आठ लाख रुपये, छह नक्सलियों के सिर पर दो-दो लाख रुपये, पांच नक्सलियों के सिर पर एक-एक लाख रुपये तथा एक नक्सली के सिर पर 50 हजार रुपये का इनाम है।
Lon Varratu अभियान से प्रभावित होकर नक्सलियों ने किया सरेंडर
उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने जिले में चल रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर तथा माओवादियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है।
अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला करने तथा नक्सली बंद सप्ताह के दौरान सड़क खोदने, पेड़ काटने और नक्सली बैनर, पोस्टर लगाने जैसी घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार और छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति Lon Varratu से प्रेरित होकर पिछले 18 महीनों में दंतेवाड़ा जिले में 99 ईनामी माओवादी सहित कुल 390 से अधिक माओवादियों ने हिंसा का मार्ग छोड़कर सामाजिक मुख्यधारा को अपनाया है।
267 इनामी माओवादियों सहित 1042 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
उन्होंने बताया कि जिले में चल रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 267 इनामी माओवादियों सहित कुल 1,042 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है जिसमें दंतेवाड़ा जिले के साथ-साथ सीमावर्ती जिलों बस्तर, बीजापुर और नारायणपुर के 837 पुरुष माओवादी तथा 205 महिला माओवादी शामिल हैं।
#Breaking \\
Success to Security forces in Naxal Affected areas.
21 Most wanted Naxalites Surrender before Security forces in #Chhattisgarh.#naxalfreebharat mission going at good pace.#Dantewada #Naxal #TejasswiPrakash #Loksabha #AmitShah #RekhaGuptaattacked #ShreyasIyer pic.twitter.com/Tw3nOeAotu— ARMED FORCES (@ArmedForces_IND) August 20, 2025
अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह बस्तर क्षेत्र के नारायणपुर जिले में बुधवार को 30 लाख रुपये के इनामी आठ नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में सुखलाल जुर्री (33), हुर्रा उर्फ हिमांशू मिड़ियाम (25), कमला गोटा (32), राजू पोडियाम उर्फ सुनील पोडियाम (33), दीपा पुनेम, मनीराम कोर्राम (20), सुक्कू फरसा उर्फ नागेश (18) और रामू राम पोयाम (23) शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली डिविजनल कमेटी सदस्य जुर्री और नक्सली हुर्रा पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था। वहीं कमला गोटा और राजू पोडियाम पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था।
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले अन्य नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था। अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर जिले में इस वर्ष अब तक कुल 148 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है।
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया और उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सुविधाएं दी जाएगी।