जरूर पढ़ें

Nagpur News: अजनी स्टेशन (Ajni Railway Station) पर बिजली गुल, यात्रियों को अंधेरे में परेशानियों का सामना

Ajni Railway Station, Nagpur News
Photo: Ajni Railway Station Nagpur
Updated:

Ajni Railway Station, Nagpur News: नागपुर। रविवार की रात नागपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले अजनी रेलवे स्टेशन पर अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो गई। लगभग एक घंटे तक स्टेशन अंधकार में डूबा रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

करीब रात 8 बजे से 8:45 बजे तक बिजली कटौती रही। इसी दौरान अजनी–पुणे हमसफर एक्सप्रेस के रवाना होने का समय भी आ गया। अंधेरे में यात्री अपने सामान के साथ इधर-उधर भागते दिखे। अफरातफरी का आलम यह रहा कि कुछ लोग गिर पड़े, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रही।

Ajni Railway Station, Nagpur News: स्टेशन प्रबंधन ने बताया कि बिजली आपूर्ति में आई यह बाधा महावितरण कंपनी की ओर से आपूर्ति बंद होने के कारण हुई थी। लगभग एक घंटे बाद आपूर्ति बहाल की जा सकी।

यात्रियों में बढ़ी नाराज़गी – Ajni Railway Station, Nagpur News

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में अजनी स्टेशन पर बिजली गुल होने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। स्टेशन पर कायाकल्प और निर्माण कार्य जारी है, लेकिन बार-बार की कटौती यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा दोनों के लिए चुनौती बनी हुई है।

Ajni Railway Station, Nagpur News: यात्रियों का कहना है कि अगर समय रहते स्थायी समाधान नहीं किया गया तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने रेलवे प्रशासन और महावितरण से तत्काल ठोस कदम उठाने की अपील की है।

Aryan Ambastha

राष्ट्रभारत डॉट कॉम में लेखक एवं विचारक | वित्त और उभरती तकनीकों में गहरी रुचि | राजनीति एवं समसामयिक मुद्दों के विश्लेषक | कंटेंट क्रिएटर | नालंदा विश्वविद्यालय से स्नातक।

प्रौद्योगिकी, वित्त, राजनीति और समाज के आपसी संबंधों को समझने और व्याख्या करने का विशेष कौशल रखते हैं। जटिल विषयों को सरल, शोध-आधारित और संतुलित दृष्टिकोण के साथ पाठकों तक पहुँचाना इनकी पहचान है। संपर्क: aryan.ambastha@rashtrabharat.com