
दिल्ली में पार्किंग शुल्क अब केवल नियत दर पर, QR कोड और MCD एप से होगा भुगतान
समाचार विवरण नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अब पार्किंग शुल्क को लेकर मनमाना वसूली का दौर समाप्त होने जा रहा है। एमसीडी (म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली) ने इस समस्या का समाधान निकालते हुए QR कोड आधारित पार्किंग प्रणाली की शुरुआत की है।