जरूर पढ़ें

रूस के परमाणु रक्षा बल के प्रमुख और उनके सहायक की विस्फोट में मौत

Rashtra Bharat
Updated:

रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक रक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की मंगलवार सुबह यहां एक आवासीय अपार्टमेंट ब्लॉक के पास लगाए गए विस्फोटक की चपेट में आने से मौत हो गई। रूस की जांच समिति ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि किरिलोव के सहायक की भी विस्फोट में मौत हो गई। यह विस्फोट एक स्कूटर में छिपाकर रखे विस्फोटक उपकरण में हुआ था।

समिति की प्रवक्ता स्वेतलाना पेत्रेंको ने कहा कि रूसी जांच अधिकारियों ने दोनों व्यक्तियों की मौत के संबंध में मामला दर्ज किया है।
पेत्रेंको ने एक बयान में कहा, ‘‘जांच अधिकारी, फॉरेंसिक विशेषज्ञ और संचालन से जुड़ी सेवा घटनास्थल पर मौजूद हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस अपराध से जुड़ी सभी परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच और तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।’’

यूक्रेन की सुरक्षा सेवा ने 16 दिसंबर को किरिलोव पर फरवरी 2022 में यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान के दौरान प्रतिबंधित रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का आरोप लगाया था।

यूक्रेन की सुरक्षा सेवा ‘एसबीयू’ ने कहा कि उसने फरवरी 2022 से अबतक युद्ध के मैदान में रासायनिक हथियारों, विशेष रूप से के-1 लड़ाकू ग्रेनेड के 4,800 से अधिक बार इस्तेमाल किए जाने को दर्ज किया है।

Rashtra Bharat Digital Team

Stay updated with the latest news and insights on business, politics, AI, startups, government, and more from the Rashtra Bharat Digital & Editorial Team.