Indian Railways News: भारतीय रेलवे पूर्वोत्तर के मिजोरम तक पहुंच गया है. शनिवार को मिजोरम भारीतय रेलवे के नेटवर्क से जुड़ गया. इसके बाद यहां के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने कहा कि आज का दिन राज्य के लिए ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि राज्य देश के रेल नेटवर्क से जुड़ गया है।
आइजोल से नयी दिल्ली के बीच चली पहली राजधानी एक्सप्रेस
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मिजोरम की पहली रेल लाइन का उद्घाटन करने और आइजोल को दिल्ली से जोड़ने वाली राज्य की पहली राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाए जाने के अवसर पर लालदुहोमा एक सभा को संबोधित कर रहे थे। लालदुहोमा ने कहा कि नयी रेल लाइन एक तकनीकी चमत्कार है और इंजीनियरिंग उत्कृष्टता का प्रमाण है।
पूर्वोत्तर में चल रहीं हैं 77 हजार करोड़ की परयोजनाएं – वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पूर्वोत्तर में 77,000 करोड़ रुपए की रेल परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं. वैष्णव ने यह बयान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मिजोरम की पहली रेल लाइन (Indian Railways News) का उद्घाटन और आइजोल को दिल्ली से जोड़ने वाली राज्य की पहली राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाये जाने के बाद दिया।
Indian Railways News: रेल संपर्क से मिजोरम में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
उन्होंने कहा कि मिजोरम को रेलवे संपर्क (Indian Railways News) से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के अवसर मिलेंगे होगा और क्षेत्र के उत्पादों को नये बाजार तलाशने में मदद मिलेगी। रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि पूर्वोत्तर का विकास प्रधानमंत्री की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का परिणाम है।
वोट बैंक की राजनीति के कारण पूर्वोत्तर को भारी नुकसान – नरेंद्र मोदी
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘वोट बैंक’ की राजनीति के कारण पूर्वोत्तर को भारी नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन पिछले 11 वर्ष से केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार के प्रयासों के कारण क्षेत्र अब देश के विकास का इंजन बन गया है।
Also Read : नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री सुशीला कार्की का वाराणसी से है गहरा नाता
Also Read : ADR Report: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत देश में 40 फीसदी मुख्यमंत्रियों पर आपराधिक केस
Also Read: Mohan Bhagwat News: राम मंदिर जैसे किसी आंदोलन में संघ अब भाग नहीं लेगा, बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत
Also Read: PM Modi on Trump Tariff: नहीं झुकेंगे, किसानों, लघु उद्योगों के हितों से कोई समझौता नहीं करेंगे
मिजोरम में मोदी ने 9,000 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत
मोदी ने मिजोरम में 9,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत करते हुए आइजोल के पास लेंगपुई हवाई अड्डे से एक सार्वजनिक रैली को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया, क्योंकि भारी बारिश के कारण वह शहर के मध्य स्थित कार्यक्रम स्थल लामुआल मैदान तक नहीं पहुंच सके।
कलादान मल्टीमॉडल ट्रांजिट परियोजना मिजोरम को दक्षिण पूर्व एशिया से जोड़ेगा – पीएम
उन्होंने कहा कि मिजोरम केंद्र सरकार की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति में एक प्रमुख भूमिका निभाता है और कलादान मल्टीमॉडल ट्रांजिट परियोजना और रेल लाइन राज्य को दक्षिण पूर्व एशिया से जोड़ेंगी।
Indian Railways News: पीएम मोदी ने बैराबी-सैरंग लाइन की शुरुआत की
प्रधानमंत्री ने बैराबी-सैरंग लाइन (Indian Railways News) की शुरुआत करते हुए कहा कि इससे मिजोरम देश के रेल मानचित्र पर स्थापित हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि यह रेल लाइन राज्य की राजधानी आइजोल को प्रमुख महानगरों से जोड़ेगी।
Also Read: Modi & Trump News: ट्रंप की तारीफ़ पर मोदी का कूटनीतिक जवाब, दोस्ती या दबाव की राजनीति?
Also Read: Modi Xi Meeting: टैरिफ वॉर से मुकाबले को तैयार भारत और चीन, मोदी-शी चिनफिंग ने लिया संकल्प
Also Read: आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल आईएमएफ के कार्यकारी निदेशक, 3 साल का होगा कार्यकाल
Also Read: राहुल गांधी की रैली में प्रधानमंत्री को दी गालियां, बीजेपी ने कहा- लोकतंत्र पर ‘धब्बा’
Also Read: Monsoon Session: 130वें संविधान संशोधन विधेयक के पीछे गुप्त एजेंडा, बोले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
Also Read: Birsa Munda: सरदार पटेल और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के लिए समितियों का गठन
Also Read: TATA Steel Salary: टाटा स्टील में साल में एक करोड़ से अधिक सैलरी वाले 283 लोग
रेल परियोजना राज्य के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी
उन्होंने कहा कि विभिन्न चुनौतियों और दुर्गम इलाकों को पार करते हुए क्रियान्वित की गई यह परियोजना राज्य के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगी। उन्होंने कहा, ‘कनेक्टिविटी बढ़ने से पूरे पूर्वोत्तर में शैक्षिक, सांस्कृतिक व आर्थिक संबंध मजबूत होंगे, रोजगार के अवसर सृजित होंगे और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. जो पहले उपेक्षित थे, वे अब सबसे आगे हैं, जो पहले हाशिए पर थे, वे अब मुख्यधारा में हैं।’
राष्ट्र निर्माण में मिजोरम ने बड़ा योगदान दिया – पीएम
मोदी ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन हो या राष्ट्र निर्माण, मिजोरम के लोगों ने देश के लिए बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल नीति मिजोरम के खिलाड़ियों के लिए अवसरों के द्वार खोलेगी, जिसने कई खिलाड़ी दिए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर उद्यमशीलता का एक प्रमुख केंद्र बन रहा है, जहां 4,500 स्टार्टअप और 25 ‘इनक्यूबेटर’ कार्यरत हैं।
नयी जीएसटी दरों से आम जन का जीवन होगा सुगम – मोदी
नयी जीएसटी दरों के बारे में उन्होंने कहा कि इन सुधारों से कई उत्पादों पर कर कम हो गए हैं, जिससे आम जनता का जीवन सुगम होगा। मोदी ने कहा कि इन सुधारों से कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां सस्ती होंगी और वाहनों की कीमतों में भी कमी देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान दवाओं और बीमा पॉलिसी पर भारी कर लगाया जाता था और स्वास्थ्य सेवा महंगी थी, लेकिन आज ये सस्ती हो गई हैं।
Also Read: Cyber Crime News: 2.98 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में 2 गिरफ्तार, झारखंड सीआईडी ने की कार्रवाई
Also Read: Pride of Jharkhand: कौन हैं सोना झरिया मिंज और एनाबेल बेंजामिन, यूनेस्को में बनेंगे सह-अध्यक्ष
Also Read: EPS-95 Pension Scheme: ईपीएस-95 के तहत आधा से अधिक पेंशनभोगी को 1,500 रुपए से भी कम पेंशन
Also Read: Unique Baby Names: अपनी प्यारी सी जान के लिए चुनें नए और स्पेशल नाम
Also Read: Success Story of PVTG Girl: झारखंड पुलिस ने जेपीएससी पास करने वाली पहाड़िया बेटी को किया सम्मानित